rajasthanone Logo
Kota Hospital News: कोटा के मेडिकल कॉलेज लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसमें मरीज की जगह बेटे का अटेंडर पिता को ऑपरेशन थिएटर ले जाकर ऑपरेशन कर दिया। 

Kota Hospital News: अक्सर हम सुनते है कि डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है, लोग डॉक्टर के पास इसलिए आते है क्योकि उनकी समस्या का सामाधान निकाला जा सकें। लेकिन जब डॉक्टर ही समस्या बन जाए तो क्या होगा, डॉक्टर की एक लापरवाही की वजह से किसी की पूरी जिंदगी खत्म हो जाती है। आइए जानते है एक ऐसा लापरवाही का मामला, जिसमें उनकी एक गलती की वजह से किसी की जिंदगी खराब हो सकती थी।

मेडिकल कॉलेज का कारनामा

राजस्थान के कोटा के एक मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की लापरवाही का एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें एक मरीज अपने पिता के साथ अपना ऑपरेशन करवाने आया था। इसके साथ अटेंडर पिता साथ आए थे, नाम एक होने की वजह से डॉक्टर के बुलाए जाने पर पिता जगदीश चला गया।

उसके बाद डॉक्टरों ने मरीज की जगह अटेंडेंट पिता को ऑपरेशन थिएटर  में ले जाकर चीरा लगा दिया। गलती का पता चलने पर ऑपरेशन होने से बच गया और पिता को तुरंत टांके लगाकर बाहर भेज दिया गया, लापरवाही का मामला कुछ दिन पहले का है लेकिन अब जाकर के इसका खुलासा हुआ हैं। 

 नाम से हुआ कंफ्यूजन 

सूचना के आधार पर जगदीश नाम के व्यक्ति की कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी होनी थी, लेकिन मरीज का और बेटे का इलाज करवाने आए पिता का नाम एक ही था। डॉक्टरों द्वारा इसे नाम समान होने की वजह से होने कंफ्यूजन में हुई गलती बताई जा रही है, लेकिन सबसे बड़ी लापरवाही तो उनकी ये थी कि आईडी देखे बिना अटेंडर को ऑपरेशन थिएटर  में ले जाकर चीरा लगा दिया।

इसे भी पढ़े:-  PBM Hospital: बीकानेर के जिला अस्पताल में बनेगी 5 यूनिट, मरीजों को मिल सकेगी पीबीएम जैसी सुविधाएं

5379487