rajasthanone Logo
Rajasthan News: प्रदेश में सिकल सेल नाम की खतरनाक बीमारी को देखा गया। जिसके बाद सरकार ने शादी करने वाले लोगों को चेतावनी दी है। लेकिन यह बीमारी वैक्सीन से भी नहीं सही हो रही है। जाने क्या है पूरा मांजरा...

Sickle Cell Anemia: राजस्थान में सिकल सेल एनीमिया नाम की एक बीमारी फैल रही है, जिसमें प्रदेश के करीब 9 जिलों में 10,746 लोग इस बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं। अगर कोई इस बीमारी से ग्रसित है तो उसकी पहचान गुलाबी और नीले रंग के जेनेटिक काउंसलिंग आईडी कार्ड (GCID) के द्वारा की जाती है। यह बीमारी सीधे मां के पेट से ही बच्चे को होती है, इसे आनुवंशिक बीमारी भी कह सकते हैं। जिसके बाद पीड़ित को जिंदगी भर इससे जूझना पड़ता है। 

स्वास्थ्य विभाग ने इन 9 जिलों में लोगों को शादी न करने की सलाह दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक बीमारी का एंटीडोट न मिल जाए तब तक शादी करने से बचें। सरकार और चिकित्सा विभाग ने मिलकर इस बीमारी से निपटने के लिए अभियान चलाए हैं और अगर कोई इस बीमारी से ग्रसित है तो उसे उचित इलाज और देखभाल मिले। 

कितनी खतरनाक है ये बीमारी 

सिकल सेल एनीमिया नाम की यह बीमारी एक प्रकार का रक्त विकार है। जिसके बाद शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर नहीं बढ़ता। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इस बीमारी में RBC (रेड ब्लड सेल) अपनी गोल संरचना को खो देती हैं और सिकल शेप में आ जाती हैं। जिसके बाद वे आसानी से टूट जाती हैं और रक्त के प्रवाह में भी बाधा आने पर शरीर में ऑक्सीजन को कमी होने लगती है। जिसके बाद बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को थकान, चक्कर और कमजोरी आने लगती है। साथ ही शरीर में दर्द भी महसूस होने लगता है। साथ ही अगर यह बीमारी किसी को हो जाए तो उसकी जीने की औसतन आयु कम हो जाती है। 

किस तरह से लोगों में देखी गई यह बीमारी

माना जा रहा है कि सिकल सेल एनीमिया प्रदेश के आदिवासी जगहों में तेजी से हो रही है। 2024 के सर्वेक्षण के मुताबिक प्रदेश में कुल 2980 लोग इस बीमारी से ग्रसित पाए गए। सरकार और स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि शादी करने से पहले लोगों को अपनी जांच करा लेनी चाहिए, जिससे इस बीमारी के फैलने के चांस कम हो। 

भारत सरकार ने इस बीमारी से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए 2 वैक्सीन को मंजूरी दे दी है और वैक्सीन की कीमत 10 से 12 हजार रुपए तक बताई जा रही है। लेकिन यह वैक्सीन इस बीमारी के केवल प्रभाव को कम करती है, पूरी तरह से खत्म नहीं करती।

यह भी पढ़ें - खनन माफिया पर कसेगा शिकंजा: राजस्थान सरकार ने निकाला ये खास उपाय, जारी किए दिशा-निर्देश

 

5379487