rajasthanone Logo
PM Modi on Obesity: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में मोटापे की चर्चा की। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार राजस्थान के कुल पुरुषों में 13.2 पुरूप एवं 15.1 प्रतिशत महिला मोटापा से परेशान हैं।

PM Modi on Obesity: आजकल के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में दुनिया का हर दूसरा व्यक्ति मोटापे से परेशान है। इन दिनों बड़ों से लेकर छोटे बच्चे तक हर कोई मोटापे के चपेट में आ रहा है। इसके पीछे का मुख्य कारण है खराब लाइफस्टाइल और खानपान। काफी हद तक हमारा मोटापा इस बात पर निर्भर करता है हम क्या और कितना खाते हैं? मोटापा आने से शरीर तो भद्दा दिखने लगता है साथ ही हमारे स्वस्थ जीवन शैली को भी प्रभावित करता है।

पीएम मोदी ने मन की बात में की मोटापे की चर्चा

पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में मोटापे पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आज हर आठ में से एक भारतीय मोटापे का शिकार है। बच्चों में भी मोटापा चार गुना बढ़ गया है। इसलिए स्वस्थ देश बनाने के लिए हमें मोटापा से निपटना होगा। पीएम मोदी ने तेल को मोटापे की सबसे बड़ी वजह बताई। डिशवॉशर को खाने में तेल की खपत 10 परसेंट कम करने की कही। पीएम मोदी ने कहा कि खाने में मोटापे को बढ़ावा देने वाली चीजों को वर्जित करना चाहिए। अगर धीरे-धीरे इन चीजों का कटौती करते हैं तो वजन को घटाने में मदद मिलेगी।

सावधान ! बच्चों में बढ़ा रहा चार गुना मोटापा 

मन की बात रेडियो कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि बच्चों में मोटापे की समस्या चार गुना बढ़ गई है। उन्होंने हो के रिपोर्ट को हवाला देते हुए कहा कि 2022 में दुनिया भर में 250 करोड लोगों के मोटापे आवश्यकता से अधिक थी। यह आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं। हम सभी के लिए चिंता का विषय है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?

राजस्थान में मोटापे की मार, चौंकाने वाले खुलासे

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार राजस्थान के कुल पुरुषों में 13.2 पुरूप एवं 15.1 प्रतिशत महिला मोटापा से परेशान हैं। राजस्थान में हर सात में से एक व्यक्ति मोटापे से ग्रसित है। ऐसे राजस्थान सरकार को भी इस विषय की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।

और पढ़ें...राजस्थान में नए वायरस की एंट्री: 3 बच्चों की मौत से फैला हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

5379487