Rajasthan Government Scheme: राजस्थान को एक टीबी मुक्त प्रदेश बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है। मंगलवार को झुंझुनूं में टीबी रोकथाम के लिए से एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत की गई है। राज्य में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में झुंझुनूं और भीलवाड़ा जिलों में इस अभियान को शुरू किया गया है। बता दें कि टीबी विन एप के माध्यम से अब तक 83 हजार से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।
इस उम्र के लोगों को लगाया जा रहा है टिका
बता दें कि यह टीका प्रदेश के 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने जानकारी दी कि पिछले पांच साल में टीबी मरीजों के संपर्क में रहने वाले लोग, ट्रीटमेंट लेने वाले लोग, स्मोकिंग करने वाले लोग, डायबिटीज वाले लोग और 60 साल से ज्यादा आयु के सभी लोगों को यह टीका लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Aluminium Foil में खाना रखना क्यों है हानिकारक? जानिए दबाव में इसके उपयोग का विज्ञान
इनको नहीं लगाया जाएगा टीका
वहीं उन लोगों को यह टीका नहीं लगाया जाएगा जिसका फिलहाल टीबी का इलाज चल रहा है। इनके साथ ही कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग, इम्युनिटी ड्रग ले रहे हो, एचआईवी या फिर किसी गंभीर संक्रमण से ग्रसित लोग, 18 साल की उम्र में कम उम्र के लोग, जिन लोगों का तीन महीने में ब्लड ट्रांस युजन हुआ है, गर्भवती महिला और धात्री महिलाओं एवं टीके के लिए सहमति नहीं देने वाले लोगों को यह टीका नहीं लगाया जाएगा।
यहां लगाएं जाएंगें टीके
जानकारी के लिए बता दें कि जिले के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों, पीएचसी, सीएचसी, एसडीएच और जिला अस्पताल पर टीबी वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही जो लोग बचेंगे उन्हें एमसीएचएन दिवस पर टीके लगाए जाएंगे। वहीं जिस भी संस्थान पर नियमित टीकाकरण होगा वहां पर भी टीबी वैक्सीनेशन की सुविधा दी जाएंगी।