Hookah Bar in Rajasthan : राजस्थान में युवाओं को नशे से दूर करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। अब राजस्थान की भजनलाल सरकार में प्रदेश में संचालित हो रहे अवैध हुक्का बार और ड्रग डीलर्स पर कड़ी कार्रवाई करने जा रही है। राज्य को नशा मुक्त करने के संकल्प के तहत हुक्का बार पर पहले रोक लगाई गई है। इसी क्रम में प्रदेश के मुख्य सचिव सुधांशु पंत भी एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। नार्कों को ऑर्डिनेशन सेंटर मैकेनिज्म की स्टेट लेवल मीटिंग मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने जयपुर सचिवालय में ली
नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर मैकेनिज्म की स्टेट लेवल की मीटिंग
इस मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। बैठक में मुख्य सचिव ने प्रदेश में संचालित हो रहे अवैध हुक्का बार और ड्रग डीलर्स पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि अलग-अलग जगह पर संचालित हो रहे हैं। रेस्टोरेंट ,पब, होटल और शराब की दुकानों के बाहर नशीले पदार्थों के सेवन के संबंध में चेतावनी बोर्ड लगाया जाए। और लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का भी उपयोग किया जाए।
मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई
H श्रेणी की दवाएं, नशीले पदार्थ और अवैध दवाई बेचने वाले मेडिकल स्टोर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने पुलिस, चिकित्सा विभाग, एनसीबी की ज्वाइंट ऑपरेशन चला कर कार्रवाई करने की बात कही। आसपास के पड़ोसी राज्यों से भी नशीले पदार्थों की तस्करी पर पूरे तरीके से प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
शैक्षणिक संस्थाओं में चलाया जाएगा विशेष अभियान
पंत ने समाचार पत्रों, विभिन्न प्रचार और संचार माध्यमों के जरिए नशे की रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को निर्देश दिए हैं। सभी शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों को नशे की लत से दूर रहने के लिए ई-प्रतिज्ञा दिलाने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने निजी नशा मुक्ति केन्द्रों की प्रभावी मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए हैं।