rajasthanone Logo
Ayushman Bal-Sambal Yojana: प्रदेश सरकार ने राजस्थान के बच्चों के लिए 50 लाख तक का मुफ्त इलाज करवाने की घोषणा की है। इस योजना का लाभ आप भी ले सकते हैं, चलिए बताते हैं पूरी प्रोसेस।

Ayushman Bal-Sambal Yojana: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रदेश के बच्चों के लिए काफी कमाल की योजना शुरू की है। यह योजना 18 साल तक के बच्चों के लिए है। जो भी लड़का/लड़की किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होगी उसे इस योजना का लाभ होगा। साथ ही स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय की 2021 में सूची में उस बीमारी को होना भी अनिवार्य है, जिस बीमारी से वह पीड़ित होगा।

इस सूची में लगभग 56 अलग-अलग बीमारियों को जोड़ा गया है। योजना के अनुसार 50 लाख तक का इलाज का खर्च सरकार के द्वारा उठाया जाएगा। साथ ही जिस बीमारी से वह पीड़ित है, कम से कम दो अस्पताल ने उस बीमारी की पुष्टि कर दी होनी चाहिए। यह योजना 19 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। 

योजना का उद्देश्य

योजना का उद्देश्य बच्चों को गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए उनका साथ देना है। योजना से उचित इलाज, देखभाल और अन्य सुविधाओं की पूर्ति होगी। इस योजना से गरीब परिवारों को गंभीर बीमारियों के खर्च का भार नहीं पड़ेगा। योजना को राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय और आधिकारिक विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी करके शुरू किया गया। इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के बच्चों को ही मिलेगा।

योजना में आवेदन के लिए पात्रता और शर्तें

1. योजना के लिए बच्चे की उम्र 18 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए। 
2. आवेदक को राजस्थान का निवासी होना अनिवार्य है या वह 3 साल से राजस्थान में रह रहा हो, तो भी वह आवेदन कर सकता है। 
3. किसी डिग्री प्राप्त डॉक्टर ने बच्चे को बीमारी होने की पुष्टि कर दी हो। 2 अस्पतालों से बीमारी की पुष्टि होनी अनिवार्य है। 
4. आवेदन के लिए माता-पिता की आय का कोई हिसाब/आधार नहीं होगा। 
5. अगर बच्चे को बीमारी से लड़ते हुए मृत्यु हो जाती है तो, आर्थिक सहायता को निरस्त किया जा सकता है। 

योजना में आवेदन कैसे होगा

बीमारी से पीड़ित बालक की SSO ID से या बच्चे का जन आधार नंबर से ई-मित्र बायोमैट्रिक ओटीपी के द्वारा आवेदन होगा। आवेदक की जानकारी आधार कार्ड या जन आधार पोर्टल से ले लो जाएगी। आवेदक को बाद में मूल जिले के सीएमएचओ के पास भेजा जाएगा। बाद में आवेदक को जोधपुर के एम्स अथवा जेके लोन में जांच के लिए भेजा जाएगा। बीमारी की पुष्टि होने पर, बच्चे का इलाज शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें - Food Security Scheme: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी अपडेट, 31 जनवरी तक करना होगा यह काम...नहीं तो भरना होगा जुर्माना

5379487