rajasthanone Logo
Rajasthan Medical Jobs: प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में संविदाकर्मियों का नियमितीकरण हो रहा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग में हजारों भर्तियां निकलने वाली हैं। प्रदेश सरकार ने नियमितीकरण का समय कम किया।

Healthcare Jobs in Rajasthan: राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही भर्तियां निकलने वाली हैं। प्रदेश के अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य विभाग में  सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा होने वाला है। संविदा के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य स्वास्थ्य मंत्री ने संविदा के अभ्यर्थियों के लिए बड़ा निर्णय सुनाया है। प्रदेश के गजेंद्र सिंह खींवसर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री) ने विधानसभा में बोला है कि प्रदेश सरकार संविदा पर GNM के 2,338 पद, ANM के 3,058 पद एवं CHO के 5,261 पदों पर जल्द भर्तियां निकालेगी। उनका आश्वासन है कि अभ्यर्थियों को नियुक्तियां जल्द होंगी। 

कम हुआ नियमितीकरण का समय

राज्य सरकार संविदाकर्मियों के नियमितिकरण भी कर रही है। पहले की सरकार के वक्त संविदाकर्मियों के नियमितीकरण के लिए 15 वर्ष लगते थे। लेकिन हमारी साल ने इसे कम करके 9 वर्ष कर दिया है। इस नियमितीकरण की प्रक्रिया में संविदाकर्मियों को हर साल 1 प्वाइंट मिलेगा। इसी तर्ज पर 3 साल के बाद कर्मियों को 3 प्वाइंट और 5 साल के बाद 5 प्वाइंट मिलेंगे। गजेंद्र सिंह खींवसर ने प्रश्नकाल के समय पहले के प्रश्नों का जवाब देते हुए ये जवाब दिया। उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग में कार्य कर रहे संविदाकर्मियों को केंद्र और राज्य सरकार 60:40 के अनुपात में अपना अंशदान NHM (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के तहत देती है। 

स्वास्थ्य विभाग में मिली भर्तियां 

डॉ. जसवंत यादव (विधायक) के प्रश्न का जवाब देते हुए गजेंद्र सिंह खींवसर कहते हैं कि NHM के तहत 'राजस्थान कॉन्ट्रैक्चुअल हायरिंग टू पोस्ट्स नियम 2022' (RCHCPR 2022) के 39,579 पदों को तथा भारत सरकार द्वारा नॉन-सीएसआर के PIP में 3,900 पदों को मंजूरी दे दी गई है। जिसका संख्यात्मक विवरण भी जल्द सबके सामने होगा। RCHCPR 2022 के अधीन कार्यरत कर्मचारियों का नियमितीकरण करने का प्रावधान संविदा नियमों के नियम 20 में किया गया है।

यह भी पढ़ें - 

5379487