rajasthanone Logo
Rohida Flower Health Benefits : 1983 में रोहिड़ा के फूल को राजस्थान का राजकीय फूल घोषित किया गया । इसे रेगिस्तान का सागवान या मरु शोभा के नाम से भी जानते हैं।

Rohida Flower Health Benefits : नेचर ने हमें ऐसे उपहारों से नवाजा है जो कीमती ही नहीं बेशकीमती भी है। जिसको आज के इस आधुनिक में हम नेचर के गुणों को भूलते जा रहे है। प्रकृति में ऐसे ऐसे पेड़ पौधे भी मौजूद है जिनके जड़ों से लेकर टहनियों तक में औषधीय गुण छुपा हुआ है। वैसे ही राजस्थान में एक ऐसा ही फूल मौजूद है जो औषधीय गुण से भरपूर है। बात कर रहे हैं रोहिड़ा के पेड़ के बारे में जिसके पेड़ की छाल,फूल और पत्ते जो आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर है। यह पेड़ अपनी खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है। रोहिड़ा पेड़ की लकड़ी से फर्नीचर और हस्तशिल्प वस्तुओं का निर्माण किया जाता है। या फिर मरुस्थल में पाया जाता है उच्च तापमान होने के बावजूद भी पानी के ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है। 1983 में रोहिड़ा के फूल को राजस्थान का राजकीय फूल घोषित किया गया। इसे रेगिस्तान का सागवान या मरु शोभा के नाम से भी जानते हैं।

कई रोगों से दिलाए आपको छुटकारा

रोहिड़ा पेड़ के तना,छाल और फूल सब सेहत के काम में आते हैं। यह पेट की समस्या और लीवर और जैसे रोगों से निजात दिलाने के काम में आता है। इसका फुल दवा बनाने के उपयोग में लिया जाता है जिससे शुगर,बीपी, मोटापा,दमा सहित अन्य रोगों का इलाज किया जाता है। रोहिड़ा का फूल पेड़ पर फरवरी में लगना शुरू होता है जो अप्रैल तक जाके लगता है। अलग-अलग मौसम में फूलों के रंग भी अलग-अलग होते हैं।

त्वचा संबंधी विकारों से पाए छुटकारा 

रोहिड़ा के फूल शरीर में पाए जाने वाले विषाक्त को दूर करता है। जिससे त्वचा संबंधी विकारों में भी छुटकारा मिलता है। कील मुंहासे फोड़े फुंसियों से राहत मिलती है। फूलों को पीसकर त्वचा पर लगाने से चर्म रोग में रहता मिलता है। रोहिड़ा के फूल में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो पाचन शक्ति को मजबूत बनाता है।

ये भी पढ़ें...Rajasthan Food Lab: इस जिले में बनने जा रही है अत्याधुनिक फूड लैब, मिलावटखोरों का धंधा होगा चौपट

5379487