rajasthanone Logo
Rose Water Side Effects: गुलाब जल एक नेचुरल टोनर है, जिसके चेहरे पर लगाना बेहद फायदेमंद होता है। हालांकि इसके साइड इफेक्ट्स भी हैं। अगर आप इसे ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इसका नुकसान देखने को मिल सकता है। 

Rose Water Side Effects: गुलाब जल इस्तेमाल करना चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है क्योंकि ये एक नेचुरल टोनर है। गुलाब जल प्राकृतिक तत्वों से भरपूर होता है और इससे त्वचा को ताजगी और नमी मिलती है। स्किन को ताजगी देने के लिए, एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों के कारण सूजन कम करने के लिए और पिंपल्स व मुंहासों के इलाज में भी गुलाब जल का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि इसके नुकसान भी हैं। अगर आप जरूरत से ज्यादा मात्रा में गुलाब जल का इस्तेमाल करती हैं, तो वो आपके चेहरे के लिए नुकसानदायक हो सकता है। आइए जानते हैं इससे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

गुलाब जल से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

  • गुलाब जल में हल्के ऐस्ट्रिंजेंट गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के नेचुरल ऑयल को कम करते हैं। ऐसे में अगर आप ज्यादा मात्रा में गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपकी स्किन रूखी हो सकती है। 
  • गुलाब जल का ज्यादा इस्तेमाल करने से आपको एलर्जी भी हो सकती है। आपको रैशेज, लालिमा, खुजली और जलन जैसी समस्या भी हो सकती है। 
  • ज्यादा मात्रा में गुलाब जल का इस्तेमाल करने से स्किन का पीएच लेवल बिगड़ सकता है। इसके चलते भी आपको स्किन में खुजली, रैशेज और जलन जैसी समस्या हो सकती है। 

कैसे करें इस्तेमाल

अगर आप गुलाब जल का इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो आप सुबह और रात के समय कॉटन की मदद से गुलाब जल को फेस पर लगा सकती हैं। इसके अलावा आप एलोवेरा जेल में गुलाब जल मिलाकर लगा सकती हैं। इसके अलावा आप सर्दियों के समय गुलाब जल को ग्लिसरीन में मिलाकर लगा सकते हैं। इससे आपकी स्किन ग्लोइंग रहेगी और आपकी त्वचा फटेगी नहीं। इसे दिन में मात्र दो बार ही इस्तेमाल करना चाहिए। इससे ज्यादा इस्तेमाल करने से स्किन को नुकसान हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Hathi Gaon: राजस्थान के इस शहर में बसा हुआ है देश का एक मात्र हाथी गांव, क्यों है पर्यटकों की फेवरेट जगह

5379487