Skin Care: रोजाना नहाते समय साबुन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या हो, अगर आप साबुन से नहाना छोड़ दें। अगर आपके भी मन में कभी ऐसा सवाल आया है, तो बता दें कि आज हम आपके इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं। दरअसल, साबुन से नहाने के कई फायदे भी हैं और काफी नुकसान भी..
साबुन का इस्तेमाल न करने के फायदे
- अगर आप साबुन का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो आपकी त्वचा की की नमी बनी रहती है। इसकी वजह ये है कि साबुन आपकी त्वचा से तेल खत्म करने का काम करता है, जिससे चेहरे की नमी भी खत्म हो जाती है।
- अगर आप साबुन से दूरी बना लेते हैं, तो आपकी त्वचा से केमिकल दूर रहेगा। अधिकतर साबुन केमिकल युक्त होते हैं, जो त्वचा को डैमेज कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप बिना साबुन के नहाएंगे, तो इससे त्वचा डैमेज होने का खतरा कम हो जाता है।
- साबुन से नहाने के इस्तेमाल से एलर्जी की संभावना रहती है। ऐसे में जिन लोगों को एग्जिमा, रैशेज, लालिमा और त्वचा संबंधित एलर्जी हो जाती है, तो उनके लिए साबुन से बचना फायदेमंद हो सकता है।
साबुन का इस्तेमाल न करने के नुकसान
- अगर आप त्वचा पर साबुन नहीं लगाएंगे, तो इससे त्वचा पर बैक्टीरिया चिपके रह सकते हैं। गर्मी के मौसम में साबुन लगाने की काफी जरूरत होती है क्योंकि गर्मी में बैक्टीरिया के कारण आपको खुजली, रैशेज और घमोरी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
- गर्मी में लोग पसीने की बदबू से काफी परेशान होते हैं। ऐसे में बहुत से ऐसे साबुन मिलते हैं, जो शरीर से पसीने की बदबू दूर करते हैं। अगर आप साबुन का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो पसीने की बदबू के कारण आपको दूसरे लोगों के सामने शर्मिंदा होना पड़ सकता है।
- अगर आप त्वचा पर साबुन नहीं लगाते हैं, तो डेड स्किन साफ नहीं होगी, जिससे आपको कई परेशानियां हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें:- RTE 2025: 25 मार्च से शुरू होगें ऑनलाइन आवेदन, जानें कब तक जमा कर सकते हैं डॉक्युमेंट्स