Young Generation is in Danger due to Alcoholic: तेजी से बदलती जीवन शैली और समाज में औरों से कुछ अलग करने और दिखने का मानसिक तनाव इंसान में बढ़ता जा रहा है। जिसके बचने के उपाय के रूप में नशे की गिरफ्त में जकड़ता जा रहा है। इसका सबसे अधिक शिकार युवा पीढ़ी हो रही है। अधिकांश आधुनिकता की होड़ में भी नशीले पदार्थों का सेवन एक फैशन का रूप ले चुका है। यह प्रवृत्ति दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। नशे का हानिकारक प्रभाव न केवल सेवन करने वाले व्यक्ति पर पड़ रहा है बल्कि यह पूरे परिवार के साथ समाज को भी खोखला करता जा रहा है।
नशे से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव
1. स्वास्थ्य विशेषज्ञों की दृष्टि से देखें तो शराब, तंबाकू तथा ड्रग्स के सेवन का जो दुष्प्रभाव देखने में आते हैं। उनमें तंबाकू कई तरह के केंसर जैसे रोग का कारण बनती जा रही है। तो शराब के अत्यधिक सेवन से लीवर, फेफड़े तथा किडनी जैसे ऑर्गन बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। सबसे खतरनाक ड्रग्स की लत व्यक्ति के जीवन को बेवश बना रही है।
2. इसके कारण मानसिक विचारों, अवसाद, चिंताओं पर केंद्रित व्यक्ति आत्महत्या के साथ ही अपराध कारित करने की गतिविधियों में लिप्त हो रहे हैं।
3. नशे का सेवन व्यक्ति की उत्पादकता, क्षमता कम हो रही है।आलस्य बढ़ रहा है और मनोबल से कमजोर हो रहा है।
4. सामाजिक रिश्तों में गिरावट आ रही है। निज जनों, समाज तथा मित्रों के साथ संबंधों को चपेट में ले रहा है।
समाधान की दिशा में हैं ये कुछ कदम
1. पारिवारिक सहयोग- नशे की चपेट में आए व्यक्ति को बचाने का सबसे पहला उत्तरदायित्व परिवार का सहयोग होता है। उसके साथ धैर्य पूर्वक बैठकर नशा करने के पीछे उसके सकारात्मक तथा नकारात्मक कारणों की पहचान करना। उसको आश्वस्त करते हुए उसकी पारिवारिक काउंसलिंग करना।
2. स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रोत्साहन- व्यक्ति स्वस्थ जीवनशैली के तौर पर मानसिक अवसाद, चिंताओं से दूर रखने हेतु नशे के विकल्प तौर पर योग क्रियाओँ, सामूहिक खेलकूद, ध्यान करने के साथ ही प्राकृतिक खानपान की ओर प्रोत्साहित करना। अपनी मनपसंद संगीत सुनना, बजाना इत्यादि गतिविधियों में सक्रिय होना।
3. स्कूलों, विद्यालयों के साथ ही उच्च शिक्षण संस्थानों में सबसे अधिक ध्यान देने और जागरूकता के कार्यक्रम नियमित करते रहना।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Bajra Ki Khichdi: शरीर में आयरन की कमी को दूर करती है राजस्थान बाजरा की खिचड़ी, हैरान कर देंगे इसके फायदे