AIIMS Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बिलासपुर में स्थित एम्स में युवाओं को नौकरी करने का सुनहरा मौका मिल रहा है। एम्स बिलासपुर ने प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III / प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स II और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
जो लोग इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन करने की अंतिम तिथि ३ मार्च रखी गई है। बात करें आयु सीमा कि तो प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III / प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स-II के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है।
एम्स में नौकरी पाने की योग्यता
प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III / प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स-II: इन पदों के उम्मीदवारों को साइंस में 12वीं पास होने के साथ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा (एमएलटी/डीएमएलटी) होना चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में 5 साल का अनुभव या फिर 3 वर्षीय जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (GNM) कोर्स कंप्लीट हो।
डेटा एंट्री ऑपरेटर: इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास होने के साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से DOEACC ‘A’ लेवल का सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही सरकारी, ऑटोनॉमस, पीएसयू या किसी अन्य मान्यता प्राप्त संगठन में 2 साल से अधिक का अनुभव होना चाहिए।
कितनी होगी सैलरी
प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III / प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स-II में चयनित उम्मीदवारों को 20,000 रूपए प्रतिमाह और HRA अलग से दिया जाएगा। वहीं डेटा एंट्री ऑपरेटर को 18,000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।