rajasthanone Logo
Bikaner News: सरकारी अस्पतालों में नियुक्ति को लेकर हंगामा हुआ। यूटीबी ने 10 से 12 बजे तक दो घंटे का अपने कार्य का बहिष्कार किया। चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने नए चुने गए नर्सिंग अधिकारियों की सूची जारी कर दी है।

Bikaner News: बीकानेर के मेडिकल कॉलेज तथा पीबीएम अस्पताल में यूटीबी नर्सों ने गुरुवार को हड़ताल की। उनका मानना है कि नर्सिंग कर्मचारियों के नए पदों के सर्जनों की भर्ती हो। इसी के साथ नर्सिंग एसोसिएशन के रविंद गोदारा (अध्यक्ष) के साथ यूटीबी ने सुबह 10 बजे से 12 बजे तक मेडिकल कॉलेजों में हंगामा किया। हंगामे के दौरान मरीजों को रेजिडेंट डॉक्टर्स और नर्सिंग कर्मचारियों ने देखा।

गोदारा ने इस मुद्दे पर कहा कि चार हजार बेड की संख्या के अनुसार नर्सिंग अधिकारियों के नए पदों को भरने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। इस पर चिकित्सा मंत्री से बात की जाएगी। इसी बीच नौकरी जाने पर यूटीबी बहुत ही निराश हैं। यूटीबी के बाद कईयों की शादी हो गई। कईयों ने लोन से घर बनवाया और किसी ने गाड़ी खरीदी। 

डॉ. राजेश कुमार गुप्ता (CMHO) ने कहा नर्सिंग अधिकारियों के पदस्थान आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिले को 500 से ज्यादा नर्सिंग अधिकारी मिले हैं। जैसे जैसे जॉइन करेंगे उनकी स्थिति साफ हो जाएगी। इस पर डॉ. प्रमोद सैनी (अध्यक्ष, पीबीएम अस्पताल) ने कहा, "पीबीएम में कार्य कर रहे कितने यूटीबी हटाए जाएं, इसके लिए सरकार से मार्गदर्शन लिया जाएगा। क्योंकि सप्तम में नई नियुक्ति होने के बाद भी पद खाली रहेंगे।
 
नियुक्तियों का क्या है पूरा मामला

राजस्थान में सरकारी हॉस्पिटलों में नर्सिंग अधिकारियों की 7674 नियुक्तियों को लेकर गुरुवार को नोटिस जारी हो चुका है। जिनमें से बीकानेर के लगभग 538 नर्सिंग अधिकारियों को नौकरी मिलेगी। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय ने नए जीएनएम नर्सिंग अधिकारियों की सूची ऑनलाइन पोर्टल (राज हेल्थ पोर्टल) पर अपलोड कर दी है। अब सामने आया है कि 8750 पदों में से केवल 7674 पदों पर ही नियुक्तियां मिली हैं और बीकानेर में खाली 811 पदों में से 538 पद अभी भरे जाएंगे।

लेकिन 273 फिर भी खाली रह जाएंगे। इसके अलावा सरदार पटेल मेडिकल कालेज (SPMC) में 119 तथा पीबीएम अस्पताल में 126 नर्सिंग कर्मचारियों की पोस्टिंग हो चुकी है। नए चुने नर्सिंग अधिकारियों को 2 साल प्रोबेशन काल में रहना पड़ेगा और लेकिन उन्हें 26,500 का वेतन भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan New Transfer Order: राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, तबादले से संबंधित इस खबर को पढ़ झूम उठेंगे आप

5379487