rajasthanone Logo
Rajasthan Government Jobs: सूचना सहायक भर्ती परीक्षा 2023 को लेकर बड़ा अपडेट आया। इस भर्ती प्रक्रिया में 3415 अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खेला जा रहा है। हाइकोर्ट में उत्तरकुंजी समस्या के लिए याचिका डाले जाने के कारण यह भर्ती रुकी हुई है।

RSMSSB updates: राजस्थान में साल 2023 में सूचना सहायक भर्ती परीक्षा के अंतर्गत 3415 अभ्यर्थियों की होनी थी। जिसका अपडेट अब आया है।  कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (सूचना प्रौद्योगिकी एवं सूचना मंत्री) ने अधिकारियों से साथ मीटिंग की है और भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा की है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन का काम हो चुका है। लेकिन हाइकोर्ट ने अभी भर्ती का अंतिम रिजल्ट रोक कर रखा हुआ है। क्योंकि याचिका में उत्तर कुंजी को लेकर आपत्ति दर्ज की गई थी, जिसकी सुनवाई अब 21 मार्च को होगी। सरकार ने इस प्रक्रिया को जल्द निपटवाने के लिए निर्देश दिए हैं। 

भर्ती पर कर्नल ने की समीक्षा

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अर्चना सिंह (विभाग की शासन सचिव और आयुक्त) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग की है। जिसमें उन्होंने सहायक भर्ती परीक्षा 2023 के 3415 अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया से लेकर सभी कार्यों की समीक्षा की है। 

हाइकोर्ट ने नियुक्ति पर लगाई रोक

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन का कार्य समाप्त हो चुका है। अभी के लिए सूचना भर्ती परीक्षा 2023 के फाइनल रिजल्ट पर हाइकोर्ट ने रोक लगाई हुई है। इसलिए याचिका की अगली सुनवाई अब 21 मार्च 2025 को होगी। 

याचिका उत्तर कुंजी की आपत्ति को लेकर दाखिल की गई थी। साथ ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड याचिका पर रोक हटवाने के लिए कोशिशें कर रहा है। कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष समेत अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उच्च न्यायालय में भर्ती की याचिका का शीघ्र निस्तारण किया जाए, जिससे चयनित अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति मिल सके।

यह भी पढ़ें - Rajasthan longest greenfield expressway Project: दिल्ली-मुंबई के बीच कनेक्टिविटी होगी तेज, इस शहर के लिए है बेहद अहम

5379487