rajasthanone Logo
Good news: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाने का सपना देख रहे राजस्थान के ग्रेजुएट्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया की ओर से विभिन्न प्रबंधकीय और अधिकारी के 159 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

Good news: राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाने का सुनहरा मौका सामने आया है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से बैंकों समेत अन्य क्षेत्रों में लगातार पूरे प्रदेश में रिक्त पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही है, जिससे राज्य के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो सकें। राज्य में सत्ता में आने के बाद बीजेपी सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए-नए अवसर देने के प्रयास कर रही है। साथ ही कई बेरोजगारी शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है ताकि बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिल सकें और वे अपने भविष्य में कुछ अच्छा कर सकें।  
 
आवेदन करने के लिए योग्यता 
बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया की ओर से विभिन्न प्रबंधकीय और अधिकारी पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इस नौकरी के लिए ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते है। साथ ही उम्मीदवार की आयु 28 से 49 वर्ष तय की गई है।

ये भी पढें:- Rajasthan University: राजस्‍थान यूनिवर्सिटी में अब रैगिंग पर लगेगी रोक, विश्वविद्यालय ने जारी किया नया आदेश

ऐसे होगा चयन
उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। साथ ही ऑनलाइन टेस्ट में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान रखा गया है।
 
कैसे करें आवेदन?
यदि आप इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है तो बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर 23 मार्च से पहले आवेदन कर सकते है।
 
पदों की कुल संख्या
बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कुल 159 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है, वे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत अधिसूचना पढ़ें और अपनी पसंद के मुताबिक उपयुक्त पद के लिए आवेदन करें।
 
चयनित अभ्यर्थियों को देनी होगी सुरक्षा राशि
जानकारी के लिए बता दें कि चयनित अभ्यर्थियों को चयन के बाद एक सुरक्षा राशि जमा करनी होगी, जो 3 वर्ष की सेवा के बाद अभ्यर्थी को वापस की जाएगी। यदि अभ्यर्थी इस अवधि से पहले नौकरी छोड़ता है तो बैंक की ओर से जमा की गई राशि जब्त कर दी जाएंगी।

5379487