Government Jobs: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राजस्थान पशुपालन विभाग ने पशुधन सहायक पद के लिए भर्ती निकाली है, जिसके 2000 से अधिक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस भर्ती का विज्ञापन जारी किया है।
कब है आवेदन की अंतिम तिथि?
राजस्थान लाइव स्टॉक असिस्टेंट (पशुधन सहायक) सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 1 मार्च 2025 है। वहीं, 13 जून 2025 परीक्षा कराए जाने की संभावना है।
पद और योग्यता
राजस्थान पशुपालन विभाग ने टीएसपी के 221 पद और नॉन टीएसपी के 1820 पद यानी कुल 2041 पदों की भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों की योग्यता की बात करें तो उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 12वीं वे आपके सब्जेक्ट पीसीबी या एग्रीकल्चर/एग्रीकल्चर बायोलॉजी/बायोलॉजी और फिजिक्स/केमिस्ट्री/एग्रीकल्चर केमिस्ट्री के साथ होना चाहिए। इसके साथ ही 1 या 2 साल का ट्रेनिंग सर्टिफिकेट या लाइव स्टॉक असिस्टेंट में डिप्लोमा होना आवश्यक है।
आयुसीमा और आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आयु 1 जनवरी 2026 के आधार पर गणना की जाएगी। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य/ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपये होगी। वहीं, एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 400 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। पशुधन सहायक पद यानी लाइव स्टॉक असिस्टेंट के लिए चयनित उम्मीदवार की सैलरी पे मैट्रिक्स लेवल-8 के अनुसार मिलेगी।
कैसे करें अप्लाई?
- सबसे पहले राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर sso.rajasthan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- फिर वेबसाइट में जाकर लॉगइन करें और मांगी गई डीटेल्स भरें।
- संबंधित दस्तावेज अपलोड करें।
- अंत में आवेदन शुल्क जमा करें फिर फॉर्म सबमिट करें।
- अंत में फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।
ये भी पढ़ें:- युवाओं की चमकेगी किस्मत: अगले पांच वर्षों में लाखों उम्मीदवारों को मिलेगा रोजगार, देखें सरकार की खास प्लानिंग