rajasthanone Logo
JEE Main Updates:  एनटिए की तरफ से घोषणा की गई  है कि अब जेईई मेन्स की तैयारी करने वाले ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के छात्रों को कैटेगरी सर्टिफिकेट अपडेट करना आवश्यक है।

JEE Main Updates: देश में जेईई मेन्स के लिए लगभग लाखों की संख्या में बच्चे परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं, जिसमें से कई बार ओबीसी के छात्र को ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी सर्टिफिकेट में कंप्यूजन की वजह से कई छात्र बेहतर स्कोर प्राप्त करने के बाद भी सीट से वंचित रह जाते हैं।

एनआईटी ने की सूचना

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की तरफ से एक बड़ी सूचना सामने आ रही है, जिसमें  जेईई मेन्स में ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी सर्टिफिकेट के असमंजस के कारण कई छात्रों को आईआईटी व एनआईटी सिस्टम की सीटों नहीं मिल पाती हैं। लेकिन अब उन छात्रों के पास अपनी कैटेगरी में बदलाव करने का आखिरी मौका है, जिसमें वे अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।

आज रात तक करवा ले फॉर्म का करेक्शन

अब आपके लिए एक बार दोबारा मौका है, जिसमें आप 28 फरवरी रात 11:50 बजे तक अपने फॉर्म को सही करके अपनी असमंजसता को दूर कर सकते हो। क्योंकि इसमें पिछले साल भी कैटेगरी सर्टिफिकेट अपडेट नही होने के वजह से आरक्षित श्रेणी में आने वाले छात्रों की सीटें पहले राउंड में रद्द करके इनको दूसरे राउंड में ओपन श्रेणी में सम्मिलित करके उनके लिए सीटो की व्यवस्था की गई थी।

जेईई मेंस के नोटिफिकेशन की घोषणा

जेईई मेन्स के नोटिफिकेशन में इस बात की घोषणा की गई है कि अगर कोई छात्र काउंसलिंग के समय कैटेगरी सर्टिफिकेट नहीं देता है, तो उसे मिली हुई सीट निरस्त कर दी जाएगी। मेन्स के सेशन 1 में करीब 12 लाख छात्रों में से छह लाख छात्र इन कैटेगरी के थे। जेईई मेंस के दो सेशन में विद्यार्थियों ने बेहतर स्कोर किया है, उसके आधार पर ही ऑल इंडिया रैंक तैयार की जाती है।

जिन छात्रों ने सेशन 1 में अच्छे अंक प्राप्त किए है, लेकिन कैटेगरी सर्टिफिकेट नहीं बना पाए है, तो उन्हें जेईई एडवांस्ड नही दिया जाएगा, इसलिए सभी विद्यार्थी ध्यान दे की वो आज रात तक अपने कैटगरी को अपडेट करवा लें।

इसे भी पढ़े:-  Kota Temple: कोटा का यह मंदिर प्रसिद्ध है NEET और JEE में सिलेक्शन के लिए, दीवारों पर लिखते ही पूरी होती हैं इच्छाएं

5379487