rajasthanone Logo
Medical Officer Jobs: राजस्थान में मेडिकल ऑफिसर के पदों में बढ़ोंत्तरी की है। जहां पहले 840 पद थे फिर इनकी संख्या 1220 की गई। अब एक बार फिर से इनके पदों में बढ़ोत्तरी की गई अब 1700 पदों की भर्ती की जाएगी।

Medical Officer Jobs: राजस्थान में मेडिकल ऑफिसर के लिए भर्ती निकली है, जिसके बाद अब उसके पदों में बढ़ोतरी भी की गई है। आरयूएचएस (RUHS) में मेडिकल ऑफिसर पद की बढ़ोत्तरी का विज्ञापन भी जारी कर दिया है। जो लोग एमबीबीएस (MBBS) कर चुके उनके लिए ये बड़ी अच्छी खबर है। आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं जिसकी आखिरी तिथि 18 फरवरी थी।

इतने पदों में की गई बढ़ोत्तरी

इन सूचना के अनुसार नए आवेदन के लिए फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जो आवेदक पहले से ही आवेदन कर चुके हैं, उन्हें नए सीरे से आवेदन नहीं करना है। इसके पदों में लगातार बड़ोत्तरी की जा रही है। पहले जहां 840 पद थे फिर इनकी संख्या 1220 की गई। अब एक बार फिर से इनके पदों में बढ़ोत्तरी की गई अब 1700 पदों की भर्ती की जाएगी।

मेडिकल ऑफिसर के लिए योग्यता

जिन उम्मीदवारों के पास MBBS की डिग्री और राजस्थान मेडिकल काउंसिल का रजिस्ट्रेशन हो, वो इस पद के लिए आवेदन कर सकता है। जिन लोग ने देश से बाहर जाकर पढ़ाई की है तो उन्हें मेडिकल साइंस नेशनल एग्जाम बोर्ड द्वारा आयोजित फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम ( Foreign Medical Graduates Examination) पास होना चाहिए। हिंदी भाषा और राजस्थानी कल्चर का भी ज्ञान होना चाहिए। 

कितनी होगी सैलरी

उम्मीदवार का सलेक्शन होने के बाद उन्हें 39300 रुपए प्रति माह के साथ में अलॉवेंस के रूप में 17400 रूपए यानी कुल 56700 रुपये हर महीने दिए जाएंगे।

कैसे करें आवेदन?

* सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ruhsraj.org पर जाना होगा।
* होम पेज में जाकर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
* यहां कांस्टेबल भर्ती आवेदन लिंक को ओपन कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
* मांगे गए सारे डॉक्युमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर दें।
* आपका आवेदन हो गया अब फ्रॉम का प्रिंट लेकर रख लें।

और पढ़ें... RAS Recruitment 2024: आरपीएससी ने दी अभ्यर्थियों को बड़ी खुशखबरी, करेक्शन लेटर जारी कर बढ़ा दिए 363 पद 

5379487