Rajasthan Govt Job: राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रदेश के युवाओं में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। बता दें कि चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के लिए 2 अप्रैल तक सात लाख से ज्यादा फॉर्म भरे जा चुके है। जिस स्पीड से युवा इस परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे है उससे उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में यह आंकड़ा 20 लाख हो जाएगा।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राज्य के दसवीं पास उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका दिया गया है। इसको लेकर बेरोजगार युवाओं के बीच आवेदन जमा कराने के लिए उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रतिदिन आवेदन संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। रोजाना लगभग पचास हजार से ज्यादा आवेदन जमा किए जा रहे है।
कब तक कर सकते है आवेदन
21 मार्च से शुरू हुई इस आवेदन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार 19 अप्रैल तक फॉर्म जमा करा सकते है। कुल 53,749 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। बता दें कि यह परीक्षा 19 से 21 सितम्बर को राजस्थान के अलग-अलग सेंटरों पर आयोजित की जाएगी।
ये भी पढें:- Rajasthan High level bridge: बनास नदी पर इसी माह तैयार हो जाएगा हाईलेवल ब्रिज, जानें आमजन को कैसे होगा फायदा
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी कुल वैकेंसी- 53,749
आवेदन की आखिरी तारीख- 19 अप्रैल 2025
प्राप्त आवेदन (2 अप्रैल 2025 तक)- 7,30,534+
प्रतिदिन आवेदन- 50,000+
एग्जाम डेट - 19 से 21 सितंबर 2025
नेगेटिव मार्किंग- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काटे जाएगें 1/3 अंक
आधिकारिक वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in
सिलेबस में बदलाव की मांग
राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के सिलेबस में बदलाव करने की मांग उठाई जा रही है। परीक्षार्थी की मांग है कि परीक्षा के सिलेबस में राजस्थान के जीके का वेटेज बढ़ाया जाए, जिससे स्थानीय उम्मीदवारों को अधिक मौका मिल सके। इसको लेकर बोर्ड की बैठक में चर्चा की गई है। संभावना है कि जल्द बोर्ड की ओर से 40 से 50 फीसदी तक सिलेबस में राजस्थान से जुड़े सवालों को शामिल किया जाएगा।