rajasthanone Logo
Patwari Exam Notification: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 19 फरवरी को पटवारी भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जो 10 और 11 मई 2025 से शुरू होगी।

Patwari Exam Notification: राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन का लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश के हजारों बेरोजगार लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे।

पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी किया गया है। विभाग की ओर से भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति 19 फरवरी यानी बुधवार को जारी किया गया है। 

बोर्ड ने आधारिक वेबसाइट पर जारी की सूचना

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आधारिक वेबसाइट पर सूचना जारी करते हुए कहा कि पटवारी भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति आज जारी की जा रही है, इस भर्ती परीक्षा से संबंधित कुछ नियमों और दिशानिर्देशों में संशोधन या परिवर्तन किया गया हैं। आवेदकों से अनुरोध किया जाता है कि आवेदन करने से पहले सभी दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े ताकि कोई गलती न हो।

इस तारीख को आयोजित होगी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पिछले साल अक्टूबर में 2025 में आयोजित होने वाली परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया था। कैलेंडर के मुताबिक कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 10 और 11 मई 2025 को पटवारी भर्ती परीक्षा की जाएंगी। इसका रिजल्ट भी 11 सितंबर 2025 में घोषित किया जाएगा।

इतने पदों के लिए आयोजित होगी परीक्षा 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी पटवारी भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन के मुताबिक यह परीक्षा 2020 पदों के लिए 10 और 11 मई 2025 को आयोजित की जाएंगी। इसके लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। 

टेक्निकल इश्यू के कारण नहीं जारी हो रहा था नोटिफिकेशन 

12 फरवरी को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर बताया गया था कि पटवारी भर्ती परीक्षा बताई गई तिथि पर ही आयोजित होगी, प्रयास है कि परीक्षा एक ही पारी में हो। साथ ही 2020 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, आवेदन में कुछ टेक्निकल इश्यू को जल्द सॉल्व करने का कार्य किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- रीट अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खबर...27 व 28 फरवरी को आयोजित होगी परीक्षा, जानें कितने केंद्रों पर होगी परीक्षा

5379487