rajasthanone Logo
Rajasthan cooperative board: राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली विभिन्न पदों की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। ये भर्ती परीक्षा मार्च और अप्रेल माह में ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएंगी।

Rajasthan Cooperative Board: राजस्थान में सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। विभिन्न पदों पर आयोजित होने वाली राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। ये भर्ती परीक्षा मार्च और अप्रैल महीने में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएंगी। 

किस पोस्ट के लिए है कितने पद

सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव और रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इन भर्ती परीक्षाओं के जरीए राजस्थान राज्य सहकारी क्रय-विक्रय संघ (राजफैड) में 49 पदों और राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (अपेक्स बैंक) और जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में 449 पदों के लिए परीक्षा आयोजित कराई जाएंगी। 

इसके अलावा राजफैड में जूनियर असिस्टेंट, प्रोग्रामर, असिस्टेंट मैनेजर (क्वालिटी कंट्रोल), एनिमल न्यट्रिशन ऑफिसर, अकाउंट्स ऑफिसर और ऑपरेटर (कैटल फीड) के पदों पर 26 मार्च, 2025 को परीक्षा आयोजित कराई जानी है। वहीं इन्फोर्मेटिक असिस्टेंट जूनियर अकाउंटेंट, असिस्टेंट मैनेजर (जनरल) और फिटर के लिए परीक्षा 27 मार्च, 2025 को आयोजित कराई जाएंगी। 

इस दिन आयोजित होगी परीक्षाएं

मंजू राजपाल ने कहा कि अपेक्स बैंक और विभिन्न जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में बैंकिंग असिस्टेंट पद के लिए भर्ती परीक्षा 1 अप्रैल को कराई जाएंगी। मैनेजर पद के लिए 5 अप्रैल और कम्प्यूटर प्रोग्रामर पद और सीनियर मैनेजर के लिए परीक्षा 13 अप्रेल, 2025 को आयोजित होगी। 

बोर्ड की वेबसाइट पर चेक कर सकते है परीक्षा की तारीखें 

मंजू राजपाल द्वारा परीक्षाओं का समुचित रूप से आयोजित कराने के आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही उम्मीदवार परीक्षाओं की तारीखों और परीक्षा से जुड़ी जानकारी बोर्ड की आधारिक वेबसाइट https://rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। अन्य सूचना और परीक्षा अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निरंतर बोर्ड की वेबसाइट चेक करते रहे।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Tirth Yatra Yojana: राजस्थान के बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब फ्री हवाई यात्रा से कर सकेंगे तीर्थ दर्शन, जानिए पूरी प्रक्रिया

5379487