rajasthanone Logo
Rajasthan Jail Prahari Admit Card:राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 8 अप्रैल को जेल प्रहरी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

Rajasthan Jail Prahari Admit Card: राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा के अभ्यार्थियों के लिए बड़ी  खबर सामने आई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 8 अप्रैल को इसका एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in या अपनी SSO ID पर जाकर रोल नंबर दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।

12 अप्रैल को आयोजित होगी परीक्षा

बता दें कि यह परीक्षा आगामी 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी, इसको लेकर बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर ली है।जिसमें बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों की सुरक्षा को लेकर एग्जाम सिटी की जानकारी पहले ही दे दी गई थी, ताकि अभ्यर्ती समय रहते परीक्षा केंद्र की योजना बना सकें। 

कुल कितने पदों के लिए होगी परीक्षा 

इस साल राज्य के जेल प्रहरी के कुल 803 पदों के लिए भर्ती निकाली गईं थी, जिसके लिए कुल 8.39 लाख अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है। यानी प्रत्येक पद के लए औसतन 1045 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा, यह आंकड़ा न सिर्फ इस परीक्षा की लोकप्रियता को दर्शाता है। बल्कि राज्य में बेरोजगारी की स्थिति को भी दिखाता है। 

दो पारियों में आयोजित होगी परीक्षा 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ये परीक्षा राज्य के विभिन्न सेंटरों में दो पारियों में आयोजित करा रही है, पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। वहीं दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

और पढे़ं...Bikaner Engineering College: राजस्थान के विद्यार्थी कर रहे हैं ऐसी मशीन का निर्माण, विलुप्त हो रहे जानवरों को बचाने में मिलेगी मदद!

परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को सलाह

परीक्षा से पहले प्रदेश के सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा केंद्र पर समय से पहले ही पहुंच जाए, इसके साथ ही अपने साथ एडमिट कार्ड, एख वैध फोटो पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना ना भूलें। इसके अलावा एडमिट कार्ड के साथ दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ ले।

5379487