rajasthanone Logo
Rajasthan Patwari Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर एक नया अपडेट जारी किया गया है। सोशल मीडिया पर बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने परीक्षा से जुड़ी जानकारी साझा की हैं।

Rajasthan Patwari Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा की हैं। 

परीक्षाओं की तिथि का ऐलान

 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पिछले साल अक्टूबर के माह में सरकारी परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया गया था, इसमें 2025 में आयोजित होने वाली सारी परीक्षाओं की तिथि का ऐलान कर दिया गया था। 

बोर्ड अध्यक्ष से परीक्षा की जानकारी 

राजस्थान में  पटवारी भर्ती परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया को लेकर कोई नोटिस नहीं जारी किया गया था, ऐसे में पटवारी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी नोटिस का इंतजार कर रहे थे। परीक्षा को लेकर बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया एक्स पर पटवारी भर्ती परीक्षा लेकर अपडेट जारी किया है। 

कितने पदों पर होगी भर्ती 

12 फरवरी को सोशल मीडिया के जरिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि पटवारी भर्ती परीक्षा दी गई तिथि को ही आयोजित कराई जाएगी, जिसमे परीक्षा को एक ही पारी में आयोजित कराया जाएगा। इसमें कुल 2020 पदों के लिए यह भर्तियों की परीक्षा कराई जाएंगी, साथ ही इसके आवेदन के लिए अगले हफ्ते तक नोटिफिकेशन जारी करने का प्लान किया जा रहा है। इसके परीक्षा की भर्ती के लिए आवेदन में आ रहे कुछ तकनीकी समस्या को ठीक किया जा रहा है। 

आयोजित होगी पटवारी भर्ती परीक्षा

पिछले साल अक्टूबर में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी किए गए परीक्षा कलेंडर के अनुसार राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 10 और 11 मई 2025 को आयोजित की जाएंगी। इस परीक्षा का परिणाम 11 सितंबर 2025 को घोषित कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:-  Recruitment Changes: सरकारी भर्ती परीक्षाओं में अब नहीं चलेगी अभ्यर्थियों की मनमानी, आवेदन करने के पहले जान लें राजस्थान कर्मचारी चयन के नए नियम

5379487