Rajasthan Police Constable Recruitment: राजस्थान पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे हजारों उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। भजनलाल सरकार की ओर राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की कुल 9617 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है।
राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते है, जिसके भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 मई है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएगें, इसके लिए राज्य के 12वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है।
रिटर्न के बाद होगा फिजिकल टेस्ट
इस भर्ती के तहत पहले अभ्यर्थियों को रिटर्न पेपर पास करना होगा, इसके बाद फिजिकल के आधार पर अभ्यर्थी का सिलेक्शन किया जाएगा। इसके बाद विभाग की ओर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा और पोस्टिंग दी जाएगी।
ये भी पढें:- Rajasthan Electricity: अब बिजली संकट होगा दूर, कंपनियों की 3200 मेगावाट खरीद योजना तैयार
बजट घोषणा में किया था ऐलान
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार की ओर से इस साल बजट घोषणा के दौरान पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया गया था, इसके बाद जिलेवार पुलिस कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई थी। अब सरकार की ओर से राज्यभर में कुल 9617 पदों पर परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया गया है, इसके तहत जिला यूनिट के साथ ही बटालियन में सामान्य कॉन्स्टेबल, ड्राइवर, बैंड, ऑपरेटर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
CET सेकेंडरी लेवल पास अभ्यर्थी भी सकते है आवेदन
समान पात्रता परीक्षा (CET) सेकेंडरी लेवल पास करने वाले उम्मीदवार भी इसके लिए अप्लाई कर सकते है, हाल ही में कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा समान पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते है।
आयु सीमा
कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 28 साल होनी अनिर्वाय है, वहीं आरक्षित श्रेणी के लिए 28 साल से अधिक होने की छूट दी गई है।