rajasthanone Logo
Rajasthan recruitment: राजस्थान के ब्यावर में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया जाएगा। यह 18 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शुरू किया जाएगा।

Rajasthan recruitment: राजस्थान के ब्यावर में कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर  जिला स्तरीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गणेशपुरा में लगाया जाएगा। बता दें कि यह 18 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शुरू किया जाएगा। 

देश की 30 ज्यादा बड़ी कंपनियां लेंगी हिस्सा

ब्यावर और जैतारण क्षेत्र के लगभग 9 हजार बेरोजगारों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। मोबाइल के जरिए सभी बेरोजगारों को सहायता शिविर में आमंत्रित किया गया है। इस शिविर में राजस्थान और देश की 30 से ज्यादा प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी। युवाओं को उनकी डिग्री या डिप्लोमा के आधार पर नौकरी दी जाएंगी। सहायक निदेशक (प्रशिक्षण) वनफूल जाट ने जानकारी दी कि पहली बार ब्यावर में स्तरीय रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया जा रहा है। इससे क्षेत्र के युवाओं को काफी मदद मिलेंगी। 

शिविर में शामिल होंगे 9 हजार से युवा 

अनुमान है कि सहायता शिविर में ब्यावर व जैतारण के 9 हजार बेरोजगार युवाओं शामिल होंगे। साथ ही आसपास के क्षेत्र से भी युवा यहां अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है। रजिस्ट्रेशन के बाद वे अपने सभी दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू दे सकते है। योग्यता के आधार पर शिविर में आई कंपनियां योग्य युवाओं को नौकरी देंगी। 

कौन कौन से दस्तावेज होंगे जरूरी?

रोजगार मेले में हिस्सा लेने वाले युवाओं को अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र लेकर आने होंगे। साथ ही अपना आईडी जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्य या वोटर आईडी कार्ड। इसके अलावा अपने पासपोर्ट साइज फोटो लेकर समयानुसार पहुंचाना पड़ेगा। उन्हें सहारा दी गई है कि कंपनी के सामने वे अपनी उपलब्धियों को सही तरीके से पेश करें। सहायक निदेशक जाट ने बताया कि इस रोजगार मेले से क्षेत्रों के युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता और करियर में मदद मिलेगी। इस शिविर से  युवाओं को रोजगार तो मिलेगा ही साथ ही स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर औद्योगिक क्षेत्र में विकास होगा।

5379487