rajasthanone Logo
Rajasthan Rogajar Mela 2025 : जयपुर में 29 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लगभग 30 कंपनियां भाग लेंगी। 2000 युवाओं को नौकरी के लिए चयनित किया जाएगा

Rajasthan Rogajar Mela 2025 : राजस्थान में नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं को अब ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा। युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है करियर संवारने के लिए सुनहरा अवसर मिलने वाला है। उनके लिए राजस्थान सरकार के तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी जयपुर में कल यानी 29 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का आयोजन शनिवार सुबह करीब 8 बजे से लेकर 12 बजे तक जनपथ स्थित यूथ हॉस्टल जयपुर में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस रोजगार मेले में 2000 युवाओं को नौकरी पाने का मौका मिलेगा।

25 से ज्यादा कंपनी में नौकरी पाने का मौका

रोजगार मेले का आयोजन उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय की उपनिदेशक नवरेखा,युवा मामले एवं खेल विभाग,जिला प्रशासन जयपुर एवं कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है । मेले में लगभग 30 कंपनियां आ रहीं है।लॉजिस्टिक,सिक्योरिटी,निर्माण,कॉल सेन्टर,बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, बीमा आदि क्षेत्रों से कंपनी आएंगे। 2000 युवाओं को इंटरव्यू के बाद नौकरी के लिए चयनित किया जाएगा

नौकरी पाने के लिए जरूरी दस्तावेज

रोजगार मेले में नौकरी पाने के लिए आपको अपने साथ जरूरी दस्तावेज लेकर जाना होगा। शैक्षणिक संस्थानों द्वारा जो प्रमाण पत्र जारी किया गया है उसी ओरिजिनल कॉपी,फोटो कॉपी और दो पासपोर्ट साइज पोटो लेकर जाना होगा।

भारत में बढ़ रहा स्टार्टअप कल्चर

उपनिदेशक नवरेखा ने बताया कि रोजगार मेले में युवाओं को रोजगार एवं स्टार्टअप के विकल्प दिए जाएंगे। करियर काउंसलर के द्वारा युवाओं को योग्यता एवं इंटरेस्ट के अनुसार उपयुक्त रोजगार संबंधी कैरियर मार्गदर्शन भी मौके पर ही प्रदान किया जाएगा। माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, आईटीआई पॉलिटेक्निक आदि सभी प्रकार के युवाओं के लिए रोजगार मेले में अवसर है।

रोजगार मेले में युवाओं के मार्गदर्शन

कई तरह के सरकारी विभाग -आरएसएलडीसी,आईटीआई एवं एनसीएस फोर एसटी/ एससीए जैसे विभाग मेले में भाग लेंगी। और अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर आशार्थियों को लाभांवित करेगें। सेना में जाने का सपना देख रहे है युवाओं के लिए भी खुशखबरी है। सेना भर्ती कार्यालय भी रोजगार मेले में भाग ले रही है ।जो युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती की प्रक्रिया की जानकारी देंगे। 

ये भी पढ़ें...Rajkumari Ratnavati Girls School: यह है राजस्थान का अनोखा स्कूल, तपती गर्मी में भी कराता है सर्दी का अहसास

5379487