rajasthanone Logo
Rajasthan Safai Karmachari Recruitment: राजस्थान में सफाईकर्मी की पहले तीन बार 24 हजार पदों की भर्तियां रद्द हो चुकी हैं लेकिन अब इसकी भर्ती की प्रक्रिया को नए सिरे से शुरू किया जाएगा।

Rajasthan Safai Karmachari Recruitment:  राजस्थान में सफाईकर्मी भर्ती को लेकर कई बार घोषणा जारी किए गए थे, जिसमें तीन बार लगातार 24 हजार भर्तियों को रद्द किया गया था। जिससे तैयारी करने वाले अभ्यार्थियों बहुत समय तक इसके लिए इंतजार करना पड़ा। लेकिन अब इंतजार की घड़ी खत्म हुई, क्योंकि अब प्रशासन द्वारा सफाईकर्मी भर्ती की पूरी प्रक्रिया एक नए सिरे के साथ शुरू की जाएगी।

झाबरसिंह खर्रा करेंगे प्रक्रियां की नयी शुरूआत

नगरीय विकास एंव स्वायत्ता शासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने कार्यकताओं और अफसरों की गलती को सुधारने के लिए सफाईकर्मी भर्ती के नियमों के साथ एक नई शुरूआत की । वही रद्द भर्ती के कारण में सुधारने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। 

तीन बार भर्ती हुई रद्द्

राजस्थान में सफाईकर्मी भर्तियों को लेकर लगातार फर्जीवाड़ा चल रहा था, जिसकी वजह से 5 दिसंबर 2024 तक इस भर्ती को तीन बार रद्द किया गया था। जिसमें एक बार गहलोत सरकार द्वारा और दो बार वर्तमान सरकार द्वारा रद्द किया गया था। 

अंतिम तारिख बता विज्ञापन को खारिज

स्वायत्त शासन विभाग द्वारा सफाईकर्मी भर्ती सफाईकर्मी भर्ती को लेकर विज्ञापन जारी किया गया था, जिसको 5 दिसंबर को ही निरस्त करने घोषणा कर दी गई। इस निरस्तता के बाद 9 लाख अभ्यार्थियों के हाथ निराशा के अलावा कुछ हाथ नही लगा था। इसके बाद विभाग ने भर्ती के लिए जारी किए गए विज्ञापन को खारिज करते हुए बताया था कि 23 हजार 820 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारिख 27 नवंबर थी। 

इसे भी पढ़े:-  Rajasthan Healthcare jobs: राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग में निकली हजारों भर्तियां, संविदाकर्मियों की हो रहा नियमितीकरण

फर्जी प्रमाण पत्र के चलते भर्ती प्रक्रिया हुई स्थगित 

विज्ञापन की रद्द करने की घोषणा को लेकर राज्य सरकार को कई बार शिकायतें आयी थीं। जिसमें अलग अलग निकायों में फर्जी प्रमाण पत्र की शिकायतें दर्ज करवायी जा रही थीं। इन शिकायतों के चलते जयपुर ग्रेटर व जयपुर हेरिटेज निगम ने सफाईकर्मी भर्ती की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था।

 

5379487