rajasthanone Logo
Rajasthan Govt Jobs 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बंपर भर्ती निकाली है। इसके जरिए जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 2200 और अकाउंट असिस्टेंट के 400 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन की प्रकिया आज से शुरू होगी।

Rajasthan Govt Jobs 2025: राजस्थान में रोजगार की बहार है। प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार है। सरकारी भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को प्रदेश की बीजेपी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। राजस्थान कर्मचारी बोर्ड ने जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और अकाउंट असिस्टेंट पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर 2500 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरु हो जाएगी।

वहीं इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2025 तय की गई है। ऐसे में इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के इच्छुक पात्र उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे आवेदन करने के लिए तय समय सीमा के दौरान एप्लीकेशन प्रक्रिया को पूरा कर लें। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे RSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर तय समय सीमा के अंदर आवेदन कर दें। वहीं ध्यान रहे कि भर्ती संविदा पर निकाली गई है।

भर्ती संबंधित जानकारी 

मालूम हो कि राजस्थान कर्मचारी आयोग ने जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 2200 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। वहीं अकाउंट असिस्टेंट के 400 पद भरे जाएंगे। कुल मिलाकर इस भर्ती के जरिए 2600 उम्मीदवारों को नौकरी मिलेगी। इनमें अनारक्षित पदों की संख्या 2337 बताई गई है।

वहीं आरक्षित पदों की संख्या 263 तय की गई है। RSSB की ओर से इससे संबंधित आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। आवदेन करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन कर पाएंगे। वहीं ध्यान रहे कि भर्ती संविदा पर निकाली गई है। 

भर्ती के लिए योग्यता 

राजस्थान कर्मचारी बोर्ड की ओर से जारी अकाउंट असिस्टेंट पदों पर आवेदन के लिए योग्यता निर्धारित की गई है। इन पदों पर एप्लीकेशन करने के लिए आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है। साथ ही ओ लेवल कंप्यूटर सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। वहीं जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का सिविल इंजीनियरिंग में बीई या एग्रीकल्चर में बीई बीटेक पास होना जरूरी है।

इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं अधिकतम आयु की बात करें तो वह 40 वर्ष निर्धारित है। यानी इस आयु तक के अभ्यर्थी इस वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग में आने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन प्रकिया में नियमानुसार निर्धारित आयु सीमा में छूट दी गई है। बता दें कि अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के मद्देनजर की जाएगी।

5379487