rajasthanone Logo
Recruitment Changes: राजस्थान में किसी भी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के पहले आपको कर्मचारी चयन बोर्ड के नए नियम को जान लेना चाहिए, अन्यथा 1500 रुपए तक की पेनल्टी देनी पड़ सकती है।

Recruitment Changes: राजस्थान में सरकारी भर्ती परीक्षाओं में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। जिसके तहत अभ्यर्थियों की मनमानी पर रोक लगाया जाएगा। दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की बैठक में एक बड़ा फैसला लिया है, अब परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों पर पेनल्टी लगाई जाएगी । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के नए नियम 1 अप्रैल 2025 से शुरू हो जाएंगे। अगर आप भी राजस्थान में किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो इस खबर आपके लिए है।

क्या है ये नया नियम?

कर्मचारी बोर्ड के नियमानुसार अगर कोई किसी भर्ती के लिए आवेदन करता और परीक्षा नहीं देता तो उसे 750 रुपए की पेनल्टी देनी होगी। बता दें पेनल्टी दो परीक्षा में शामिल नहीं होने पर लगाई जाएगी, पहली बार छूट दो जाएगी।

1500 रुपए भी लग सकती पेनल्टी

यही नहीं अगर कोई अभ्यर्थी लगातार दो बार यही प्रक्रिया दोहराता है यानी चार परीक्षाओं में नहीं शामिल होता तो उस पर सीधे 1500 रुपए की पेनल्टी लगाई जाएगी। ये फाइन जब अभ्यर्थी अगली बार किसी भी परीक्षा का फॉर्म भरेगा तब उससे ली जाएगी।

बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने दी जानकारी 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, उन्होंने लिखा बोर्ड मीटिंग में ये बड़ा निर्णय लिया गया। इसीलिए अब आप तभी RSSB के फॉर्म भरो जब आपको परीक्षा देने का पूरा मन और प्लान हो।

क्यों बनाया गया ये नया नियम?

अब सवाल उठता है कि आखिर ये नियम क्यों बनाया गया तो बता दें राजस्थान सरकार ने प्रदेश के युवाओं को भर्ती परीक्षाओं में बड़ी राहत देते हुए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की थी।

लेकिन, युवाओं की लापरवाही के चलते परीक्षा कराने वाली एजेंसियों को नुकसान होने लगा था। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बीते 2 साल में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और आरपीएससी की ओर से करीब 15 भर्ती परीक्षा आयोजित की गई जिसमें लगभग 70 फीसदी अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसके बाद ये नया नियम बनाया गया।

5379487