rajasthanone Logo
Internship in Rajasthan: राजस्थान के युवाओं के लिए भारत की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका दिया जा रहा है। केंद्र की इस योजना के तहत इंटर्नशिप के लिए कुल 4 हजार 839 पद भरे जाएंगे। इस इंटर्नशिप से प्रदेश के युवाओं के करियर को एक नई राह मिलेगी।

Internship in Rajasthan: राजस्थान के लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम करने का सपना देख रहे युवाओं को अब भारत की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका दिया जा रहा है। इस इंटर्नशिप से प्रदेश के युवाओं के करियर को एक नई राह मिलेगी, साथ ही वे अपने अनुभव से अपने भविष्य को सुधार सकते हैं। बता दें कि इस इंटर्नशिप के लिए कुल 4 हजार 839 पद रखे गए हैं। 

केंद्र सरकार की इस योजना से मिलेगा इंटर्नशिप

भारत सरकार की ओर से देश के युवाओं को 500 बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप करने का अवसर देने की योजना तैयार की गई है। योजना के तहत इंटर्न को आगामी 5 सालों में उनके कौशल विकास के लिए करीब 1 साल की ट्रेनिंग प्रदान की जाएंगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना और उनके भविष्य को कुशल बनाने में मदद करना है। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana: विद्यार्थियों को मिलने लगा छात्रवृत्ति का पैसा...जानें कब तक और कैसे करें आवेदन

ये लोग कर सकते हैं आवेदन

इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए राजस्थान के युवा की उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए, साथ ही उम्मीदवार के पास10वीं पास, 12वीं पास, आईटीआई प्रमाण पत्र धारक, डिप्लोमा धारक एवं स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही जो युवा पूर्णकालीन शिक्षा अथवा पूर्णकालीन रोजगार में नहीं है, वे भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें योजना के लिए आवेदन?

यदि आप केंद्र सरकार की इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट PMIS portal (https://pminternshipscheme.com) पर जाना होगा, इसके बाद उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और अन्य आवश्यक जानकारी देनी होगी। 

यह है अंतिम तिथि

इस योजना के लिए आप 12 मार्च 2025  से पहले आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा।

5379487