rajasthanone Logo
राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने आरएएस तथा अधीनस्थ सेवा भर्ती 2024 के विज्ञापन के तहत पदों में बढ़ोतरी की है। अब 733 पदों के मुकाबले 1096 पदों के लिए भर्ती की जाएगी।

RAS Recruitment 2024: राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने आरएएस तथा अधीनस्थ सेवा भर्ती 2024 के विज्ञापन के तहत पदों में बढ़ोतरी कर दी है। इसके तहत पूर्व के 733 पदों के मुकाबले 1096 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षाएं 2024 के अंतर्गत राज्य सेवा तथा अधीनस्थ सेवाओं के पदों में वृद्धि फलस्वरूप इस आशय का एक शुद्धि पत्र संख्या 21/2024-25 जारी किया गया है। जिसे अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

प्री-एग्जाम दे चुके अभ्यर्थियों को भी मिलेगा फायदा

अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें पदों में की गई इस बढ़ोतरी का लाभ उन अभ्यर्थियों को भी मिलेगा, जो इस भर्ती का प्री- एग्जाम दे चुके हैं। भजनलाल सरकार के द्वारा पदों में की गई बढ़ोतरी को लेकर इस परीक्षा में शामिल हो चुके अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पूर्व में जारी की गई विज्ञप्ति के तहत कुल 733 पदों का वर्गीकरण जारी किया गया था। इसके तहत राज्य सेवा में 82(पूर्व में 346) और अधीनस्थ सेवा में 281 पद (पहले 387) बढ़ाए गए हैं। इसके अंतर्गत राज्य प्रशासनिक सेवा (आरएएस) तथा राज्य पुलिस सेवा (आरपीएस) में 31-31 पदों की बढ़ोतरी की गई है। इन नवीनतम वर्गीकरण के बाद पदों की संख्या को अब 1096 कर दिया गया है।

आयोग ने शुद्धि पत्र जारी कर दी प्रेस विज्ञप्ति

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस भर्ती 2024 के लिए बढ़ाए गए पदों को लेकर एक शुद्धि पत्र जारी कर दिया है। आयोग के सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार “आरएएस भर्ती 2024 के तहत कार्मिक विभाग ने पद बढ़ाए हैं। संशोधित वर्गीकरण के अनुसार राज्य सेवा में अब 428 और अधीनस्थ सेवा में 668 पदों पर भर्ती होगी।

आयोग ने इसका संशोधित वर्गीकरण जारी कर दिया है” मालूम हो आयोग ने विगत 2 फरवरी 2025 को आरएएस प्री- एग्जाम आयोजित किया था। जिसमें कुल 3 लाख 75 हजार 665 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

ये भी पढ़े- Rajasthan politics: भजनलाल सरकार की तरफ से बड़ा ऐलान, गहलोत राज की व्यवस्था के तीन शहरों में होगैं बड़े बदलाव

5379487