rajasthanone Logo
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने REET 2025 से संबंधित बड़ा अपडेट दिया है। कुछ परीक्षा केंद्रों के अभ्यर्थियों को REET 2025 के एडमिट कार्ड फिर से डाउनलोड करने होंगे।

REET 2025 Update: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने REET 2025 से संबंधित एक बड़ा अपडेट जारी कर दिया है। कुछ परीक्षा केंद्रों के अभ्यर्थियों को REET 2025 के एडमिट कार्ड फिर से डाउनलोड करने होंगे। आरबीएसई द्वारा यह निर्णय एडमिट कार्ड जारी करने के एक दिन बाद ही करना पड़ा है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को REET 2025 परीक्षा पैटर्न में बोर्ड द्वारा किए गए महत्वपूर्ण बदलावों का विशेष ध्यान रखना होगा।

फिर से करना होगा इन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड

बता दें राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने  कहा है कि जिन अभ्यर्थियों का REET 2025 परीक्षा केंद्र कोड 426026 तथा 420198 है, उन्हें अपने एडमिट कार्ड फिर से डाउनलोड करना होगा। वे अपने एडमिट कार्ड को reet2024.co.in/admit-card पर जाकर नया एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले-
• अपना परीक्षा स्तर (लेवल-1 अथवा लेवल-2) चुनना होगा
• इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर फीड करना होगा
• इसके बाद अपनी जन्मतिथि दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना है।

बता दें राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE)  के द्वारा REET 2025 गुरुवार 27 फरवरी 2025 को दो पारियों में तथा शुक्रवार 28 फरवरी 2025 को एक पारी में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा पैटर्न में हुए बड़े बदलाव

REET 2025 के परीक्षा पैटर्न में इस बार कई महत्वपूर्ण बदलाव कर दिए गए हैं। इनमें मुख्य रूप से-
• अब REET 2025 प्रश्न पत्र में 4 की जगह 5 वैकल्पिक उत्तर दिए जाएगें।
• अब निगेटिव मार्किंग नियम लागू कर दिया गया है, जिससे अभ्यर्थी द्वारा गलत उत्तर देने पर अंक काट लिए जाएंगे।
• किसी अभ्यर्थी द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया जाता है, ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
• किसी अभ्यर्थी द्वारा प्रश्न पत्र में से कुल 10 प्रश्नों के उत्तर छोड़ दिए जाते हैं तब ऐसी स्थिति में नेगेटिव मार्किंग लागू की जाएगी।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड


• एडमिट कार्ड के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
• वेबसाइट के होम पेज पर REET 2025 को क्लिक करें
• एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
• लॉगइन डीटेल भरें
• स्क्रीन पर आए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़ें- राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी: इस योजना से उठाएं लाखों की छूट का फायदा, जानिए क्यों कहा ‘पहले आओ पहले पाओ’?

5379487