rajasthanone Logo
रीट परीक्षा 2025 आज 28 फरवरी को संपन्न हो गई। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा रीट परीक्षा 2025 की आंसर-की मार्च 2025 के प्रथम सप्ताह में कभी भी जारी की जा सकती है।

REET Answer Key 2025: राजस्थान में रीट परीक्षा 2025 आज 28 फरवरी 2025 को संपन्न हो गई। 27-28 फरवरी 2025 को आयोजित हुईं लेवल-1 तथा लेवल-2 परीक्षाओं के बाद अब अभ्यर्थियों की नजर इस परीक्षा परिणाम पर लग गई है। अब इस रीट परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी की जाएगी।

इस दिन आएगी रीट परीक्षा 2025 का आंसर-की

बता दें रीट परीक्षा 2025 संपन्न होने के बाद उसकी आंसर-की को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(BSER) के द्वारा अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। आंसर-की एक बार जारी होने के पश्चात अभ्यर्थी इसे वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। इस दौरान उनके संज्ञान में कोई भी गलती सामने आती है तो इस संबंध में बोर्ड के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा रीट परीक्षा 2025 की आंसर-की अगले माह मार्च 2025 के प्रथम सप्ताह में कभी भी जारी की जा सकती है।

ऐसे होगी आपत्ति दर्ज

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा रीट परीक्षा 2025 की आंसर-की को चुनौती देने हेतु अभ्यर्थियों को अनुमति प्रदान करेगा। इसके अनुसार यदि किसी अभ्यर्थी को कोई भी प्रश्न/उत्तर अप्रांसगिक प्रतीत होता है, तो आधिकारिक आंसर-की पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेगा। इसके लिए अभ्यर्थी को सही आंसर-की के प्रमाण के साथ प्रत्येक आपत्ति को दर्ज कराने की एवज में 300 रुपए का भुगतान देय होगा, जिसके बाद यदि आपत्ति सही पाई गई तो भुगतान राशि को वापस कर दिया जाएगा।

ऐसे करेंगे डाउनलोड आंसर-की

• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reet2024@co.in पर जाना होगा।
• वेबसाइट के होमपेज पर “REET Answer Key 2025(Level-1&2)” लिंक पर क्लिक करें।
• उसके बाद अपने लेवल (Level-1 या Level-2) से किसी एक का चयन करें।
• क्लिक करते ही आपके सामने समस्त प्रश्नों के उत्तर आ जाएंगे।
• सुरक्षित उपयोग हेतु आंसर-की को डाउनलोड कर सेव कर लें।

बता दें रीट परीक्षा 2025 को पास करने हेतु न्यूनतम अंक तय कर दिए गए हैं। अलग-अलग वर्गों हेतु अलग-अलग पासिंग अंक निर्धारित किए गए हैं। सामान्य वर्ग तथा अन्य वर्ग हेतु जहां न्यूनतम 60 प्रतिशत तय किए गए हैं। वहीं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए न्यूनतम 36 प्रतिशत अंकों का लाना निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़ें-  राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी: इस योजना पर मिल रही हजारों रुपए की छूट, ऐसे करें आवेदन

5379487