RSSB Exam 2024 Result Challenged in Rajasthan High Court: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की गई पशु परिचर भर्ती परीक्षा 2024 के परिणामों पर संदेह के बादल छा गए हैं। राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर पीठ में 300 से अधिक परीक्षार्थियों की ओर से एक याचिका दाखिल की गई है। इस याचिका में परीक्षार्थियों से सबसे अधिक सवाल नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला को लेकर खड़े कर दिए हैं। इसके साथ ही कई अन्य मुद्दों को लेकर परिणामों को चुनौती दी गई है। याचिकाकर्ताओं की पैरवी अधिवक्ता हरेंद्र नील करेंगे, जिस पर अगले सप्ताह सुनवाई होगी।
जानें क्या है परीक्षार्थियों की शिकायतें
1. बिना कट ऑफ जारी किए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन- पारदर्शिता को लेकर अभ्यर्थियों की शिकायत है कि बिना किसी स्पष्ट कटऑफ अंक की मेरिट जारी किए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है।
2. स्केलिंग फॉर्मूला- सुप्रीम कोर्ट द्वारा असंवैधानिक घोषित किए जा चुके स्केलिंग फॉर्मूला को अपनाया गया। कई शिफ्टों में आयोजित होने वाली परीक्षा में इक्वल पर्सेंटाइल फॉर्मूला अपनाना चाहिए था।
3. स्कोर कार्ड न जारी करना- इस परीक्षा में चयन बोर्ड ने स्कोर कार्ड ही जारी नहीं किए, जिससे कि अभ्यर्थी अपना स्कोर जांच सकता।
4. अंतिम उत्तर पंजिका जारी किए बिना सूची जारी- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु उम्मीदवारों की सूची जारी करने से पहले अंतिम आंसर की नहीं दी ।
नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला को लेकर बड़ा विवाद
उम्मीदवारों का मानना है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा यह परीक्षा 1-3 दिसंबर 2024 तक 6 शिफ्टों में आयोजित की गई थी। जबकि जारी की गई सूची में टॉप 100 में 99 उम्मीदवार केवल 6 वीं शिफ्ट में परीक्षा देने वाले हैं। यही नहीं चौथी शिफ्ट से एक भी उम्मीदवार का चयन नहीं हुआ है। इससे स्पष्ट है कि नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला निष्पक्ष नहीं है। अभ्यर्थी इसलिए भी असंतुष्ट हैं कि कुछ शिफ्टों में अभ्यर्थियों के 20-25 अंक बढ़ा दिए तो कुछ शिफ्टों के अभ्यर्थियों के 10-20 अंक कम कर दिए गए हैं।
मेरिट में उम्मीदवारों की संख्या पर सवाल
याचिकाकर्ताओं का मानना है कि बोर्ड ने पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सूची के लिए 63 गुना उम्मीदवारों को मेरिट में शामिल किया था, लेकिन बाद में केवल 1.25 गुना अभ्यर्थियों को ही बुलाया गया है। इससे 4 लाख अभ्यर्थियों का सीधा नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें- सीएम भजनलाल ने दिए 3 नए आरटीओ: इन जिलों को मिलेगी नई पहचान, जानें क्या क्या होगा फायदा?