RSSB Full Schedule Release for Document Verification: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पशु परिचर सीधी भर्ती में कुल 406826 अभ्यर्थी पास हो चुके हैं। इनमें चयन बोर्ड ने 10687 अभ्यर्थियों को दस्तावेजी सत्यापन (डीवी) के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिए गए हैं। इसके साथ ही इन शॉर्टलिस्ट हुए अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। बोर्ड ने अभ्यर्थियों को रोल नंबर के अनुसार समय और तारीख में जारी किया है, ताकि किसी भी अभ्यर्थी को कोई संशय न रहे।
साइट पर जाकर कर सकते हैं जांच
बता दें पशु परिचर सीधी भर्ती में दस्तावेज सत्यापन हेतु चयनित अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक साइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। कि किस दिन, किस शिफ्ट में, किस समय, किस तारीख को उनके दस्तावेज सत्यापन किए जाएंगे।
बोर्ड द्वारा जारी की गाइडलाइन
इसके अलावा चयन बोर्ड द्वारा चयनित अभ्यर्थियों हेतु महत्वपूर्ण गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं। जिसके अनुसार-
• अभ्यर्थियों को डिटेल्ड फॉर्म कम स्क्रूटनी
• सेल्फ अटेस्टेड समस्त दस्तावेजी कॉपियां
• जमा फीस की प्रति
• शैक्षिक योग्यता
• आयु प्रमाण
• जाति प्रमाण पत्र
• मूल निवास प्रमाण
• चरित्र प्रमाण
• विवाह प्रमाण
• खेल प्रमाण
• 2 लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो
• समस्त मूल प्रमाणपत्र
• पहचान पत्र इत्यादि दस्तावेज ध्यान से साथ लाने होंगे।
रिक्त पदों के सवा गुना अभ्यर्थियों को किया कॉल
बता दें पशुपालन विभाग के द्वारा दस्तावेजी सत्यापन हेतु रिक्त पदों के 1.25 गुना अर्थात 10 हजार अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन कम स्क्रूटनी फॉर्म भरवाकर पात्रता की जांच हेतु सूचीबद्ध किया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा स्क्रूटनी फॉर्म भरने हेतु 12 अप्रैल 2025 से 18 अप्रैल 2025 तक लिंक खोला जाएगा। अभ्यर्थी sso. rajasthan.gov.in पर जाकर विस्तृत आवेदन कम स्क्रूटनी भरा जाना सुनिश्चित करें। इसके बाद 21 अप्रैल से 15 मई 2025 तक पशुधन परिसर गांधी नगर मोड़ टोंक रोड जयपुर में दस्तावेजी सत्यापन की प्रक्रिया चलेगी।
ऐसा रहा परिणाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार चयन बोर्ड ने रिक्त पदों के 63 गुना अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया। अर्थात कुल 406826 अभ्यर्थियों की मेरिट तैयार की गई। इनमें नॉन टीएसपी के 383196 अभ्यर्थियों और टीएसपी के 23630 अभ्यर्थियों हैं। जबकि कुल रिक्त पदों की संख्या 6433 है। 5934 नॉन टीएसपी पद तथा 499 टीएसपी पद हैं। इस भर्ती हेतु कुल आवेदन 1763897 किए गए। इनमें से 1052566 परीक्षा में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें- राजस्थान में बढ़ती गर्मी का मामला: सीएम भजनलाल ने कसे अधिकारियों के पेंच, राहत व्यवस्था हेतु जारी किए सख्त निर्देश