rajasthanone Logo
RSMSSB Recruitment 2025 : यह भर्ती राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल रूल्स 2022 के तहत निकाली गई है, जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए 8256 पद और राजस्थान मेडिकल सोसाइटी के 5142 पद शामिल हैं।

RSMSSB Recruitment 2025: लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने बंपर भर्ती की घोषणा की है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के अलग - अलग विभाग में क़रीब 13,398 पदों का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  sso.rajasthan.gov.in में जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कब से कर सकेंगे आवेदन

ताजा जानकारी के अनुसार इसके आरएसएमएसएसबी स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया को बढ़ाया गया है। जहां पहले आवदेन 18 फरवरी  से शुरू होना था लेकिन अब  आवेदन प्रक्रिया 19 मार्च से शुरू होगी। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025 रखी गई है।

रिक्त पदों का विवरण

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी की भर्ती संविदा के आधार पर है। यह भर्ती राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल रूल्स 2022 के तहत निकाली गई है, जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए 8256 पद और राजस्थान मेडिकल सोसाइटी के 5142 पद शामिल हैं।

योग्यता और उम्र सीमा

जो लोग इन पदों पर जाना चाहते हैं, उनकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। ध्यान रहे उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी। बात करें उम्मीदवारों की योग्यता की तो विभिन्न पदों के लिए अलग - अलग योग्यता चाहिए जैसे - नर्स के पद के लिए नर्सिंग डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए तो वहीं, मेडिकल लैब टेक्नीशियन के लिए मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क और सैलरी

जनरल और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 450 रूपए और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क के रूप देना होगा। जिन उम्मीदवारों का चयन होगा होने 21,700 – 69,100 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।

5379487