RSMSSB Stenographer Admit Card : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से मंगलवार दोपहर में स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट भर्ती के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in और एसएसओ आईडी की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं।
स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट भर्ती परीक्षा कल से शुरू होगी। पूरे प्रदेश के अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर 19 और 20 मार्च को परीक्षा होगी। RSMSSB की तरफ से 474 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा के तहत सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। जिसमें सफल रहने वाले अभ्यर्थियों की स्टेनोग्राफी की परीक्षा ली जाएगी। इसमें सफल रहने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट के आधार पर अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।
भजनलाल सरकार के सामने बड़ी चुनौती
कांग्रेस सरकार में बड़े स्तर पर पेपर लीक हुए। जिससे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की छवि बुरी तरह से धूमिल हुई। अब भजनलाल सरकार के सामने पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराना एक चुनौती है। भजनलाल सरकार की ओर से अगले एक साल के भीतर करीब 1.50 लाख पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनका ऐलान सीएम भजनलाल और उनकी सरकार ने विधानसभा में किया है।
हर साल एक लाख युवाओं को मिलेंगी नौकरियां
सीएम भजनलाल की सरकार ने ऐलान किया है कि वह बड़े स्तर पर सरकारी पदों पर भर्तियां निकालेगी। हर साल एक लाख पदों पर भर्तियां की जाएंगी। वर्तमान में पटवारी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा सीनियर टीचर भर्ती के लिए भी आवेदन लिए जा चुके हैं।
दूसरी तरफ आयुर्वेदिक विभाग में लेक्चरर के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही लाइब्रेरियन और ड्राइवर के पदों के लिए भी सरकार की तरफ से भर्तियां निकाली गई हैं।