REET 2024 Exam: राजस्थान में आयोजित होने जारी रीट परीक्षा को लेकर भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि रेवले द्वारा रीट परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ढेहर के बालाजी (जयपुर)-ग्वालियर (1 ट्रिप) के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी, जो 27 फरवरी को शाम 7 बजे ढेहर के बालाजी स्टेशन से रवाना होकर अगले दिन सुबह 4 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 फरवरी को सुबह 8.30 बजे ग्वालियर से रवाना होकर शाम 5.55 बजे ढेहर के बालाजी स्टेशन पहुंचेगी।
इस स्टेशनों पर रूकेगी यह ट्रेन
जानकारी के लिए बता दें कि यह ट्रेन आवाजाही के दौरान गांधीनगर, दौसा,, जयपुर, बांदीकुई, आगरा कैंट समेत अन्य स्टेशनों पर रूकेगी। 25 फरवरी को जोधपुर-ग्वालियर-ढेहर के बालाजी परीक्षा स्पेशल ट्रेन जोधपुर से रात 11 बजे रवाना होगी और अगली सुबह सुबह 4 बजे जयपुर स्टेशन पर आएगी।
ग्वालियर से 26 फरवरी रवाना होगी ट्रेन
रीट परीक्षार्थियों को सुगम यात्रा के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है। इसमें ग्वालियर-ढेहर के बालाजी स्पेशल ट्रेन 26 फरवरी को शाम 7.30 बजे ग्वालियर से रवाना होकर सुबह 4.30 बजे ढेहर के बालाजी स्टेशन पर पहुंचेगी। बता दें कि दस मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
इस दिन आयोजित होनी है परीक्षा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2024) 27 फरवरी और 28 फरवरी को आयोजित कराई जाएंगी। इसके लिए सरकार और प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए है, जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना आए।
अतिरिक्त ट्रेन और कोच का संचालन
परीक्षा को लेकर आयोजित हुई बैठक में परीक्षा केंद्रों और जिलावार परीक्षार्थियों की संख्या का विश्लेषण किया गया था, जिसके बाद सुगम आवागमन के लिए रेलवे, मेट्रो और रोडवेज व निजी बस सेवाओं के प्रभावी संचालन की बात की गई थी। रेलवे की ओर से परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेन और कोच के संचालन के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें:- RSSB: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का बड़ा फैसला, हो जाएं अलर्ट... नहीं तो अधूरा रह जाएगा सपना