rajasthanone Logo
REET Answer Key Objection: प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक रीट 2025 की परीक्षा की आंसर की 25 मार्च को जारी कर दी गई थी और आज आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का आखिरी दिन है। बोर्ड ने भी परीक्षार्थियों से आपत्ति मांगी है।

REET answer key objection last date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से REET-2025 की आंसर-की जारी कर दी गई है। बोर्ड ने परीक्षार्थियों से आंसर की पर आपत्तियां मांगी हैं। जिसके लिए आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 31 मार्च तय की गई थी और आज आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि है। 

राजस्थान में जनवरी माह में शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसके लिए रीट पास करना अनिवार्य है। फरवरी माह में फिर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट की परीक्षा करवाई थी। 25 मार्च को बोर्ड ने आंसर की भी जारी कर दी थी और 31 मार्च आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए आखिरी तारीख तय की गई थी। 

लाखों परीक्षार्थियों ने दी थी रीट की परीक्षा

प्रदेश में अगर किसी को तृतीय श्रेणी का अध्यापक बनना है तो, उसे रीट परीक्षा देनी अनिवार्य है। परीक्षा में पात्र परीक्षार्थियों को ही भर्ती परीक्षा में बैठने दिया जाएगा। इस बार रीट 2025 की परीक्षा 27 और 28 फरवरी के दिन तीन शिफ्टों में कराई गई थी। आंकड़े के अनुसार परीक्षा के लिए लगभग 15.64 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से केवल 13.72 लाख परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी थी। 

बोर्ड मांग रहा है आंसर की पर आपत्ति

बोर्ड का कहना है कि यदि किसी परीक्षार्थी को किसी प्रश्न के उत्तर से आपत्ति है तो, वह अपनी आपत्ति को 31 मार्च को ऑनलाइन दर्ज करा सकता है। आपत्ति दर्ज कराने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा और केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही आपत्ति मान्य होगी। उत्तर कुंजी दोनों स्तरों के तीनों पेपरों के लिए जारी कर दी गई है। बोर्ड का बार बार कहना है कि आपत्ति केवल ऑनलाइन माध्यम से ही दर्ज कराई न सकती हैं और अंतिम उत्तर कुंजी जारी हो जाने के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकारी नहीं जाएगी।

यह भी पढ़ें -

5379487