Jaipur Art Week 2025: राजस्थान की राजधानी जयपुर में कला का भव्य मेला यानि जयपुर आर्ट वीक का आगाज आज से हो गया है। इस मेले में दुनिया के तमाम कलाकर एकजुट हुए है। इस कार्यक्रम का आयोजन पब्लिक आर्ट्स ट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से किया गया है। जयपुर आर्ट वीक की शुरुआत ऐतिहासिक इमारत जलमहल की खूबसूरत आबोहवा से हुई। साथ ही कलाकारों ने अपनी अनूठी कला के माध्यम से विरासत को सहेजने का संदेश दिया। इस साल जयपुर आर्ट वीक को ‘आवतो बायरो बाजे: द थंडर्स रोर ऑफ एन एंपेंडिंग स्टोर्म’ थीम पर आयोजित किया गया है।
कलाकार अरजू जरगर की ‘हार्मनी गैलेक्सी’
ईरान की फेमस कलाकार अरजू जरगर ने ‘हार्मनी गैलेक्सी’ थीम पर अपनी कला का प्रर्दशन किया। कलाकार अरजू जरगर ने जानकारी दी कि हार्मनी गैलेक्सी सिरेमिक इंस्टॉलेशन है, जिसमें कुल 1727 गुलाबी मोमाबत्तियां लगाई गई है। आपको बता दें कि जयपुर की स्थापना भी सन् 1727 में हुई थी। खास बात यह है कि इन मोमबत्तियों को जलाने की जरूरत नहीं होती है, ये अपनी झिलमिलाती चमक से सूरज की रोशनी को परिवर्तित करती है।
आठ दिनों तक शहर में दिखेंगे कलात्मक कला के रंग
पब्लिक आर्ट्स ट्रस्ट ऑफ इंडिया की संस्थापक अध्यक्ष सना रिजवान ने कहा कि जयपुर में यह कार्यक्रम आठ दिनों तक चलेगा, जिसमें विभिन्न कलाओं के रंग देखने को मिलेंगे। साथ ही नई जंरेशन के कंटेपरेरी कलाकारों को भी मंच मिलेगा। जयपुर के हवामहल में कनाडा की कलाकार मोनिक रोमेको ने ’पैसेजेस’ थीम वॉकथ्रू हुई।
अपनी कला के माध्यम से उन्होंने मेमोरी लॉस और अदृश्यता थीम को केंद्रित किया और शानदार परफॉर्मेंस पेश की। पर्यटकों के बीच विरासत की ऐतिहासिक कहानियों को दर्शाने के लिए जैसे ही पर्दे गिरे लोगों को कला की खूबसूरती का आभास होने लगा। इसके अलावा शहर की कंटेपरेरी डांसर कमाशी सक्सेना ने इन पर्दों के आस-पास डांस कर हर इमारत की खासियत दर्शायी।