rajasthanone Logo
Jaipur Fashion Expo 2025: हाल ही में जयपुर फैशन एक्सपो का पोस्टर जारी किया गया है। इस एग्जीबिशन में भारत के फैशन को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की कोशिश की गई है। साथ ही जयपुर के मैन्युफैक्चर्स को भी इससे बहुत फायदा होगा।

Jaipur fashion expo 2025: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने जयपुर फैशन एक्सपो का पोस्टर रिलीज कर दिया है। यह फैशन एक्सपो जयपुर गारमेंट्स क्लब की तरफ से कराया जाएगा। यह चंदनवन सीतापूरा में 10-11 जनवरी को कलरफूल ड्रेसेस के साथ आयोजित होगा। पोस्टर जारी करते समय सेक्रेट्री अशोक गुप्ता, गारमेंट्स क्लब के अध्यक्ष दीपक जैन, भाजपा प्रदेश प्रभारी अशोक सैनी केशव शुक्ला, किशन चंद शंकर जोशी भी वहां साथ दिखे। 

मीडिया प्रभारी मोहित टेलर का कहना था कि "इस एग्जीबिशन में ब्लैक एंड वाइट थीम और पेस्टल कलर चार्ट के साथ गोटा पट्टी और सिक्वेंस स्ट्रिप प्रिंट, बगरू प्रिंट, वाइब्रेंट कलर, सांगानेरी प्रिंट से बने परिधान रैंप शो केश किए जाएंगे। फैशन के मिश्रण के माध्यम से एथनिक और फ्यूजन वियर श्रेणी के तहत डिजाइनर अनारकली, कुर्तियों, प्लाजो सूट सेट, इंडो वेस्टर्न लहंगा, कुर्तीस, ब्लाउज सेट आदि डिस्प्ले किए जाएंगे"। 

2000 कस्टमर आने कि उम्मीद

इस एग्जीबिशन में पूरे भारत से गारमेंट्स एजेंट्स को बुलाया गया है। यह एग्जीबिशन मुख्यत: होलसेल कस्टमर के लिए हो रहा है। माना जा रहा है कि इस एग्जीबिशन के माध्यम से सीतापुरा और मानसरोवर के लगभग 60 बड़े मैन्युफैक्चर्स को ऑर्डर मिल सकते हैं और लगभग 2000 से अधिक होलसेल बायर आने की पूर्णतः संभावना है।

यहां स्कर्ट, वेस्टर्न पोशाकें, प्लाजो सेट, सिल्क से बनी कुर्तियां, कॉटन और रेयान से बने कपड़े देखने को मिलेंगे। जयपुर गारमेंट्स क्लब ने जयपुर के टॉप 60 मैन्युफैक्चर्स को यह बहुत अच्छा मौका दिया है, जिसमें वें अधिक संख्या में ऑर्डर ले सकते हैं। उनके लिए यह प्लेटफॉर्म कारगर साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- राजस्थान सरकार की बड़ी सौगात: केन्द्र ने 5000 मेगावाट बिजली आवंटन को दी मंजूरी, बदलेगी राज्य की तस्वीर

5379487