Khatu Shyam Lakhi Mela 2025: राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर के बारे में तो हर किसी ने सुना ही होगा। आज के समय में बहुत लोगों की इच्छा होती है कि वह खाटू श्याम मंदिर के दर्शन करे। इस बीच खाटू श्याम मंदिर का फाल्गुन लक्खी मेला लगने वाला है। यह मेला 28 फरवरी से शुरू होगा और 12 दिन तक यानी 11 मार्च तक यह मेला लगेगा। रेलवे ने भी भक्तों को खुशखबरी दी है कि इस खाटू श्याम लक्खी मेले के लिए 2 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। जिससे लोगों को इस मेले में जाने का और खाटू महाराज के दर्शन करने का अच्छा मौका मिलेगा।
लक्खी मेले के लिए चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेन
भारतीय रेलवे ने इस मेले के लिए 2 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन मदार यानी अजमेर से कुरुक्षेत्र के बीच चलेगी। यह ट्रेन अपना आना और जाना तय करेगी। साथ ही यह ट्रेन मदार से 9 मार्च से 12 मार्च तक सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर चलेगी और शाम 7 बजकर 40 मिनट पर कुरुक्षेत्र पहुंचेगी।
इसके अलावा यही ट्रेन कुरुक्षेत्र से 9 से 12 मार्च तक 9 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह 8 बजे यह ट्रेन मदार पहुंचेगी। यह ट्रेन मदार और कुरुक्षेत्र के बीच कैथल, नरवाना, जींद, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, कुंड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, नीम का थाना, कांवट, श्रीमाधोपुर, रोगस, रेनवाल, फुलेरा, नरेना और किशनगढ़ स्टेशनों पर रुक कर चलेगी।
VIP दर्शन सेवा बंद रहेगी
मुकुल शर्मा (जिला कलेक्टर) बताते हैं कि इस बार केवल सरकारी प्रोटोकॉल वाले लोगों को ही VIP दर्शन करने दिया जाएगा। इसके अलावा सभी VIP के लिए दर्शन व्यवस्था बंद रहेगी। श्रद्धालु बस सेवा के द्वारा 53 बीघा पार्किंग तक पहुंच सकेंगें। इसके अलावा सभी वाहनों के लिए आवागमन बंद रहेगा। इसके साथ ही अगर किसी को मेले के अलावा खाटू श्याम मंदिर के दर्शन करने हैं तो, उसके लिए इस बार QR कोड जारी किए जाएंगे। जिससे दर्शन के लिए भक्तों को आसानी होगी।
यह भी पढ़ें -