rajasthanone Logo
Rajasthan Kishangarh : राजस्थान में स्थित किशनगढ़ को “मून लैंड ऑफ राजस्थान” से जाना जाता है। इस जगह की खास बात यह है कि किशनगढ़ के लोगों ने जमे हुए कचरे से तैयार किया था। तो आइए इसके बारे में कुछ रोचक तथ्यों के बारे में जानते हैं।

Rajasthan Kishangarh :  यदि आपको मालदीव जैसी जगह जाने का शौक हैं या आप मालदीव जाने का प्लान कर रहे है, तो रुक जाएं और एक बार राजस्थान की इस जगह के बारे में जान लें। आप कम बजट में मालदीव जैसा मजा ले सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको “मून लैंड ऑफ राजस्थान” से जाने वाली राजस्थान के किशनगढ़ के बारे में बताएंगे जहां आप अपने बजट में इस अनोखी जगह का मजा ले सकते हैं। 

छोटा मालदीव के नाम से है फेमस 

राजस्थान में स्थित किशनगढ़ को छोटा मालदीव के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इस जगह पर आपको कई पहाड़ देखने को मिल जाएंगे, साथ ही समुंदर का भी मजा ले सकते हैं। आपको बता दें कि सालों से यह जगह सफेद पठार में बदली हुई है। इसी कारण से लोग अपनी शादी से पहले यहां वीडियोग्राफी और फोटो-शूट करवाने के लिए आते हैं। इस जगह की सबसे अच्छी बात यह कि इसके लिए आपको कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि यह जगह जयपुर के करीब ही है और यह जगह आपके बजट में भी है। 

डंपिंग एरिया में स्थित है यह जगह 

राजस्थान के जयपुर के करीब स्थित किशनगढ़ एक डंपिंग यार्ड में बसा हुआ है। इसकी सफेद खूबसूरती पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। इस जगह की खासियत यह कि यह प्राकृतिक रूप से बेहद सुंदर है। बता दें कि इस जगह की शुरुआत किशनगढ़ के लोगों द्वारा की गई थी। जब लोग जमे हुए कचरे से बहुत परेशान थे तब उन्होंने इस कचरे को साफ करके उसे संगमरमर के एरिया में बदल दिया। यह एरिया शाम को बेहद ही सुंदर लगता है।

हो चुकी है कई फिल्मों की शूटिंग 

यह जगह इतनी खूबसूरत है कि बॉलीवुड ने भी इस एरिया को अपनी फिल्मों में इस्तेमाल किया है। जैसे “किस किस को प्यार करूं”, “बागी 3” और आदि फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इसके अलावा कई पंजाबी गानों की शूटिंग यहां हो चुकी है।

5379487