rajasthanone Logo
पन्ना मीना की बावड़ी जयपुर के निकट आमेर में स्थित है। है। यह जगह जितनी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है, उतनी ही फेमस यह अपने इतिहास के लिए है।

यदि आप राजस्थान के जयपुर जाने का विचार कर रहे हैं, तो शहर की प्रसिद्ध पन्ना मीना की बावड़ी देखना ना भूलें। इस जगह को देखने के लिए सालाना लाखों सैलानी जयपुर आते हैं। यह जगह जितनी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है, उतनी ही फेमस यह अपने इतिहास के लिए है। लोग यहां आकर तस्वीरें क्लिक करते हैं और कुंड में छलांग लगाकर नहाते हैं। आपको बता दें कि पन्ना मीना की बावड़ी जयपुर के निकट आमेर में स्थित है। यह जगह जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। बॉलिवुड की कई फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है। 

बावड़ी का आकार

8 मंजिला यह इमारत जयगढ़ दुर्ग और पहाड़ों के बीच बनाई गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पन्ना मीना की बावड़ी के बीच पाताल तोड़ कुएं बनाए गए हैं। इस इमारत में 1800 सीढियां है। साथ ही इसी गहराई 200 फीट से ज्यादा है। इस बावड़ी की खूबसूरती इसमें बनी अलग प्रकार की सीढ़ियों में नजर आती है। यह बावड़ी अपनी अष्टभुजा किनारों और बरामदों के लिए जानी जाती है। इस इमारत के चारों तरफ आपको छोटी-छोटी छतरियां दिखाई दे जाएंगी जो इसकी खूबसूरती में चांद-चांद लगाती है। 

पन्ना मीना की बावड़ी का इतिहास 

पन्ना मीना की बावड़ी का इतिहास 1300 साल पुराना है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस जगह पर राजपूत शासन के पहले मीणओं का राज हुआ करता था। ऐसा माना जाता है कि एक राज खुल जाने से इस बावड़ी में मीणाओं की लाश बिछ गई थी। दरअसल मीणा शासक हमेशा अपने साथ शस्त्र रखते थे और केवल दिवाली के दिन जब वह इस कुंड में स्नान करते थे, तब ही अपने शस्त्रों को अलग रखते थे।

यह राज केवल मीणाओं को पता था और राजपूत यह जानते थे कि जब तक इनके शस्त्र इनसे अलग नहीं होगे तब तक इन्हें हराना मुश्किल है। लेकिन मीणाओं का यह राज एक ढोल बजाने वाले ने खोल दिया था। राजपूतों ने दिवाली तक का इंतजार किया और जैसे ही मीणा शासक कुंड में गए उनपर आर्कमण कर पूरी मीणा सेना को मौत के घाट उतार दिया।

5379487