rajasthanone Logo
Rajasthan Dabu Print: राजस्थान के छिपो का आकोला में 500 साल पुरानी एक कला प्रसिद्ध है, जिसमें दाबू प्रिंट के ट्रेडिशनल कपड़ो पर हाथों से तैयार किया जाता हैं। 

Rajasthan Dabu Print: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर के पास एक 'छिपो का आकोला' के लोगों ने 500 साल पुरानी दाबू प्रिंट को आज भी अपनी परंपरा का हिस्सा बनाकर उसे अभी तक जीवित रखा है। इस कला में आधुनिक मशीनों के बजाय हाथों से सारा काम किया जाता है।

दाबू प्रिंट की प्रक्रिया 

चितौड़गढ़ के पास छिपो का आकोला में दाबू प्रिंट के कपड़े पर रंग करने से कुछ प्रक्रिया की जाती है, जिसमें छपाई के लिए कपड़े को एक दम सही और सीधे आकार में काटा जाता हैं। उसके बाद उस काटे गए कपड़े को रात भर पानी में भीगों कर रखा जाता है, फिर अगली सुबह के दिन उसी कपड़े को अच्छी तरह से धोकर सुखाया जाता हैं। 

इन सभी प्रक्रिया के बाद ही इस कपड़े को छपाई के लिए भेजा जाता है, जिसमें कपड़े को डिजाइन देने के लिए लकड़ी के ब्लॉक को कपड़े पर काली मिट्टी से तैयार किए गए घोल से छपाई की जाती है।इस प्रक्रिया में छपाई के लिए कपड़े पर दाबू प्रिंट किए करने के बाद उसे नील के घोल से गुजरना पड़ना पड़ता हैं। इस छिपो का अकोला में रंगाई और छपाई के काम को दो तरह से किया जाता हैं। 

रंगीन कपड़े पर दाबू प्रिंट डिजाइन 

दाबू प्रिंट को करने के लिए बड़ी सावधानी बरतनी पड़ती है, इस काम को करने करने के लिए छोटी छोटी बारिकी पर विशेषकर ध्यान दिया जाता है।इस प्रिंट की प्रक्रिया में कपड़े को उबालते वक्त कपड़ों पर लगे मिट्टी और मेण से बने मोम को लकड़ी के दाबू से हाथों के द्वारा उस पर दबाव देकर हटाने पर कपड़े के रंग पर डिजाइन उभर कर सामने आ जाता है।   

दाबू प्रिंट में महिलाओं की भूमिका

इस प्रिंट की खासियत ये है कि आज के आधुनिकता के समय में भी ये बिना मशीनों और केमिकल के दाबू प्रिंट की परंपरा को 500 सालों से निभाते हुए आ रहे हैं। जिसमें पहले जब मशीन नहीं थी, तब से आज तक हाथों से ही इस काम को करते हुए आ रहे हैं। यहां न केवल प्रकृति को बचाया गया है, बल्कि कारीगरों को अपनी पहचान बनाने में भी सहायता प्रदान की हैं। इस काम को करने में महिलाएं द्वारा अहम भूमिका निभाई जाती हैं, जिसमें महिलाएं दुपट्टे पर बंधेज बांधने से लेकर कपड़ों की पैकिंग भी करती हैं।

इसे भी पढ़े :- Alwar Clay Art: अलवर की कागजी मिट्टी कला...इसके बर्तन देख सोचिएगा इसे इस्तेमाल करें या इससे घर सजाएं

5379487