rajasthanone Logo
Rajasthan Farmer Sucess Story: राजस्थान के कोटपूतली के रहने वाले लेखराम यादव ने गांव में खेती कर एक मिसाल पेश की है। लेखराम लाखों के पैकेज की नौकरी छोड़ 500 एकड़ में खेती करते हैं और उनका सालाना टर्नओवर 12 करोड़ रुपए है।

Rajasthan Farmer Sucess Story: आज के युवा हर एक फील्ड में संभावनाएं तलाश रहे हैं और उसमें सफलता भी हासिल कर रहे हैं। लाखों का पैकेज छोड़ गांव में आकर खेती करने की बात आपको थोड़ी अजीब लग सकती है, पर ये सच है। राजस्थान के कोटपूतली के रहने वाले लेखराम यादव ने एमएससी तक पढ़ाई की और उसके बाद अच्छी कंपनी में नौकरी करने लगे। लेकिन कुछ दिन नौकरी करने के बाद उन्हें समझ में आ गया कि उनकी रुचि खेती में ही है। 

यूट्यूब से सीखी खेती 

खेती के बारे में लेखराम को कुछ खास जानकारी नहीं थी। इसके लिए उन्होंने यूट्यूब का सहारा लिया। इससे प्रेरणा लेकर उन्होंने एलोवेरा की खेती की। शुरुआत में उन्हें काफी नुकसान हुआ लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। कड़ी मेहनत करने के बाद उन्हें इसमें सफलता मिली। उन्होंने बिना केमिकल के फल और सब्जी उगाना शुरू किया। आज लेखराम 500 एकड़ में खेती करते हैं और उनका सालाना टर्नओवर 12 करोड़ रुपए है।

किसानों के लिए बने प्रेरणा

लेखराम अपनी जमीन के साथ-साथ किराए पर भी जमीन लेकर खेती करते हैं। फल, सब्जी की खेती करने के अलावा वह औषधी, गौशाला और लैब भी चला रहे हैं। उनका कहना है कि प्राकृतिक खेती में भी लोगों को काफी सफलता मिल सकती है, इसके लिए उन्हें धैर्य रखने और मेहनत करने की जरूरत है। मेहनत के बल पर आप किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हो। लेखराम आज उन लाखों किसान के लिए प्रेरणा बन चुके हैं, जो प्राकृतिक और आधुनिक खेती करके मुनाफा कमाना चाहते हैं। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Politics: सीएम भजनलाल ने गहलोत सरकार द्वारा बनाए 9 जिले किए रद्द, जानें और किन मुद्दों पर बनी बात?

5379487