Rajasthan Nath Designs: राजस्थान में कुछ दिनो में गणगौर का त्यौहार आ रहा है, जिसमें सभी महिलाएं अपनी पारंपरिक पोशाको के साथ गहनो का श्रृंगार करती है। राजस्थान में चाहे यहां पारंपरिक पोशाक हो या पारंपरिक गहने, जो राजस्थान की संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिसकी वर्तमान में सभी महिलाओं में गहनों की डिजाइन को लेकर क्रेज रहता हैं और अक्सर जब कोई त्यौहार होता हैं।
गणगौर का त्यौहार की तैयारी
राजस्थान में गणगौर का त्यौहार के आने वाला है, जिसको लेकर बाजारों में महिलाओं की भीड़ देखने को मिल रही है। इस समय महिलाओं में इस बात को लेकर असमंजस रहता है कि किस तरीके के गहने पहने और उसकी डिजाइन ऐसी हो जो लम्बे समय तक उसका चलन बना रहे, जिसके कारण उसकी डिजाइन का भी महत्व होता है। उन्ही में एक गहना नथ भी होता है, नथ की डिजाइन को लेकर ही महिलाएं सोच में रहती है कि कौनसी डिजाइन उनको बनवानी चाहिए।
नथ के डिजाइन
नथ की डिजाइन जो नथ को ओर ज्यादा आकर्षित बना देती है, डिजाइन की वजह से ही उनको खरीदती है। खासकर राजपूत परिवारों की महिलाओं में तो चलिए इनकी डिजाइन के बारें में बताते है।
पर्ल स्मॉल नथ
गणगौर के त्यौहार के दिन आप स्मॉल गोल्डन डिजाइन वाली नथ खरीद सकते है, जिसपर नीचे की तरफ एक पर्ल लगा होता है। ये सिंगल पर्ल इस नथ को ओर ज्यादा आर्कषित बनाता है। इस नथ में छोटे-छोटे पर्ल से लेयर भी लगी हुई है, जिसको बालों में टक कर सकते हैं। इसको गणगौर पर पारंपरिक पोशाक के साथ पहनने से आपका श्रृंगार पूरा होगा। पर्ल स्मॉल नथ 400 से 600 रुपये की कीमत पर मिल जाएगी।
मोर डिजाइन नथ
गणगौर पूजा में आप अपने लुक को एकदम ट्रेडिशनल टच देना चाहती हैं तो उसके लिए आप मोर डिजाइन वाली नथ पहन सकते है। मोर डिजाइन नथ का साइज पर्ल नथ की तुलना में बड़ा होता है, जिस वजह से ऐसे में यह पतले चहरे पर बेहद खूबसूरत लगेगी। इस नथ के नीचे की ओर साइड पर्ल की टसल लगी हैं और साथ ही में ऊपर की ओर कुंदन का वर्क भी है। जो राजस्थानी त्यौहार पर राजस्थानी पारंपरिक लुक देगी, जिसको आप 500 से 1000 रुपये में खरीद सकते हैं।
कलरफुल बीड्स नथ
कलरफुल बीड्स नथ नई शादीशुदा लड़कियों के लिए एक अच्छा विकल्प है, जिसको आप लहंगे या साड़ी या राजपूती पोशाक के साथ पहन सकते हैं। इस नथ में गोल्डन वर्क के ग्रीन कलर के बीड्स का वर्क किया गया है। इस नथ में ट्रिपल लेयर के साथ नीचे की साइड कलरफुल बीड्स लगी हुई है, जो इसको ओर ज्यादा आकर्षित बनाती हैं। ये नथ 400 से 800 रुपये की कीमत में आसानी से बाजारों में मिल जाएगी।
इसे भी पढ़े:- Gangaur Festival Tradition: राजस्थान के गणगौर की घुड़ला परंपरा, जो प्रतिक है महिलाओं की आजादी और आत्मसम्मान का