rajasthanone Logo
Black marble: राजस्थान का ब्लैक मार्बल घरों में इंटिरियर डिझाईन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इस पत्थर को लोग देश विदेश से ऑर्डर करते हैं। चलिए बताते हैं राजस्थान के किस शहर को ब्लैक मार्बल के लिए जाना जाता है।

Black Marble: जयपुर जिले का भैंसलाना शहर ब्लैक मार्बल के लिए जाना जाता है। यह अनोखा मार्बल धराजयोत स्टोन आर्ट बनाने में काम आता है। इसका इस्तेमाल घर के इंटिरियर डिझाईनों में यूज किया जाता है। इस प्रकार का मार्बल घर और ऑफिस को सजाने के लिए किया जाता है। इस खास पत्थर की डिमांड पूरे देश समेत विदेशों से भी आती है। 

यहां से हुई है मार्बल की उत्पत्ति

काले संगमरमर की उत्पत्ति जयपुर के कोटपुतली से हुई है। काले रंग के संगमरमर का पत्थर शिरा पैटर्न के साथ-साथ एक नाटकीय पृष्ठभूमि भी दर्शाता है। धराज्योत स्टोन आर्ट राजस्थान की अनोखी कलाओं में से एक है, इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले हर पीस को सावधानीपूर्वक खनन किया जाता है। इसके बाद काले रंग व नरम लहरदार नसों के लिए इसे चुना जाता है। इसका इस्तेमाल प्रकृति के चमत्कार और मानवीय सरलता देने के काम आता है। काला संगमरमर प्राकृतिक प्रचुरता की विरासत का अच्छा उदाहरण माना जाता है।  

इन कामों के लिए आता है इस्तेमाल

घर को शानदार बनाने के लिए लोग जयपुर से खास भैंसलाना ब्लैक मार्बल का इस्तेमाल करते हैं। प्रकृति की प्रचुर सामग्रियों के जरिए इसकी सुदंरता को निखारा जाता है। राजस्थान की शान कहा जाने वाला ब्लैक मार्बल प्रदेश की अनोखी और खूबसूरत विरासत है, जिसे लोग अपने घर के हर कोने में सजा कर रखना चाहते हैं। 

कहां से खरीद सकते हैं ब्लेक मार्बल

यदि आप ब्लेक मार्बल से अपना घर सजाना चाहते हैं, तो आप इसे स्थानीय डीलरों के माध्यम से खरीद सकते हैं, साथ ही जयपुर के कारीगरों से कस्टम डिज़ाइन करा सकते हैं। आप इसे ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए भी ऑर्डर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Community: आज भी देह व्यापार के कीचड़ में फंसी इस समुदाय की महिलाएं, पुरुष खुद करवाते हैं प्रॉस्टिट्यूशन

5379487