rajasthanone Logo
Jaisalmer Desert Festival 2025: रेत के समंदर के बीच बसी स्वर्ण नगरी में कला, संस्कृति और संगीत का अनूठा संगम होने जा रहा है, विश्व प्रसिद्ध मरु महोत्सव 2025 की तारीख तय हो गई है और इस बार इस मरु महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 10 से 12 फरवरी तक होगें।

Jaisalmer Desert Festival 2025: रेत के समंदर के बीच बसा एक ऐसा शहर जिसे स्वर्ण नगरी से भी जाना जाता है। जिसमें कला, संस्कृति और संगीत का अदभुत संगम होने वाला है, जहां विश्व में नवाचार के तौर पर पर्यटकों को स्थानीय और विदेशी कलाकारों का सहयोग भी देखने को मिलेगा।

राजस्थान का स्वर्ण नगरी से जाना जाने वाले शहर जैसलमेर में एक महोत्सव होने वाला है, जो वहां की परंपराओं, संस्कृति और जीवनशैली से जैसलमेर का मरु महोत्सव के नाम से दुनियाभर में जाना जाता है, इस मरू महोत्सव में भाग लेने के लिए विदेशी पर्यटक सात समंदर पार से अर्थात् दूर दूर से जैसलमेर में आते हैं। इसलिए इस बार प्रशासन ने ढाई महीने पहले से ही इस महोत्सव की बेहतरीन तरीके से व्यवस्था करवाना शुरू कर दिया है, जिससे इस मरू महोत्सव में आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और पर्यटन कारोबार में भी प्रगति होगी।

मरू महोत्सव में संस्कृति का प्रदर्शन  

जैसलमेर के मरु महोत्सव के आयोजन की व्यवस्था के लिए डीएम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई थी, जिसमें पर्यटन व्यवसाय से जुड़े अधिकारियों से सुझाव लेकर मरु महोत्सव को बेहतर तरीके से आयोजित करने की बात रखी जिस पर विस्तार से चर्चा की गई। 

पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार पूनिया ने इस महोत्सव के बारे में बताया कि ये महोत्सव राजस्थान की संस्कृति, जैसलमेर की लोक संस्कृति व पारंपरिक कलाओं को दर्शाने स्थानीय कलाकारों को मंच देने पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। इस महोत्सव में आधुनिकीकरण के तौर पर इस बार पर्यटकों को स्थानीय और विदेशी कलाकारों का सहयोग भी देखने को मिल सकता है। 

पर्यटन व्यवसायियों में खुशी की लहर 

जैसलमेर में इस मरु महोत्सव को आयोजित होने को लेकर पर्यटन व्यवसायियों में खुशी का माहौल देखने क मिल रहा है, एक पर्यटन व्यवसायी ने बताया कि पर्यटन व्यवसायियों के लिए ये बहुत खुशी की बात है कि इस बार प्रशासन ने मरु महोत्सव की समय सीमा की तारीख को पहले ही जारी कर दिया है। जिस वजह से पर्यटकों को जैसलमेर महोत्सव के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए समय मिल जाएगा। इस बार मरू महोत्सव की सबसे खास बात ये है कि स्थानीय कलाकारों को अधिक से अधिक मंच दिया जा रहा है, जिससे पर्यटक जैसलमेर को अच्छे से एक्सप्लोर करके उसकी संस्कृति को समझ पाएगें।

मरु महोत्सव का प्रचार-प्रसार

राजस्थान में होने वाले मरू महोत्सव को लेकर एक बैठक में विभाग के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार पुनिया ने बताया कि इस साल मरू महोत्सव 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होगा। जिसमें दो दिन का अतिरिक्त कार्यक्रम रखने का प्रस्ताव भी रखा गया है, 2025 के फरवरी में होने वाले मरू महोत्सव में जिला प्रशासन द्वारा के प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। इसकी मार्केटिंग बड़े स्तर पर की जाएगी, मरू महोत्सव में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, टूर ट्रैवल एजेंट और ब्लॉगर्स को आमंत्रित किया जाएगा। जिससे इस मरू महोत्सव को दुनिया भर में फैला कर यहां की संस्कृति को बढ़ाया जा सके। 

इसे भी पढ़े :- Bikaner camel festival: ऊंटों को सजाकर, माल-पानी खिलाकर किया जाएगा तैयार, राजस्थान में 10 जनवरी से होगा अंतराष्ट्रीय ऊंट मेला

 

5379487