Famous Kota Doria Saree : भारत की पारंपरिक परिधान साड़ी अभी भारत के अलावा विदेशों में भी धूम मचा रही है। हर राज्य की साड़ी की इतनी एक अलग ही पहचान होती है। चाहे बनारस की बनारसी साड़ी हो लखनऊ की चिकनकारी साड़ी हो या फिर तमिलनाडु की कांचीपुरम साड़ी ये अपनी खास बनावट और पैटर्न के लिए जानी जाती है। ऐसे ही हम आपको आज एक विश्व प्रसिद्ध साड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो राजस्थान की कोटा डोरिया की साड़ी है।
साड़ी कपास और रेशम के धागों से तैयार होती है, जो देखने में बेहद ही खूबसूरत नजर आती है, इस साड़ी की डिमांड वैश्विक स्तर पर भी है। इस साड़ी को बनाने की प्रक्रिया बेहद जटिल है, जो कई घंटे की मेहनत के बाद बनकर तैयार होती है।
कोटा डोरिया की साड़ी में नेचुरल रंगो का इस्तेमाल
कोटा डोरिया के साड़ी रंगने के लिए किसी भी प्रकार का कोई केमिकल उपयोग में नहीं लिया जाता है। कोटा डोरिया की साड़ी की खासियत यही है कि इसको रंगने के लिए नेचुरल रंगों का उपयोग किया जाता है। एक साड़ी को बनाने में 18 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है।
फूल और पेड़ की छाल से तैयार होते हैं रंग
कोटा डोरिया की साड़ी अपनी खासियत के कारण नहीं विदेशों में भी मशहूर है। इसमें प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल किया जाता है जैसे की तरह-तरह के रंग–बिरंगे फूल और पेड़ों की छाल। ये एक लंबी प्रक्रिया के बाद बनकर तैयार होती है, जिसको बनाने के लिए के लिए एक से ज्यादा कामगारों की आवश्यकता होती है।
कपास और रेशम से बनाई जाती है साड़ी
कोटा डोरिया की साड़ी शुद्ध कपास और रेशम से बनी होती है, इन साड़ियों की पैटर्न की बात करें तो उन पर चौकोर पैटर्न उकेरा जाता है। इन चौकोर पैटर्नों को खट कहते है, यह साड़ी पहनने में बेहद हल्की और आरामदायक होती है। ये साड़ियां कोटा शहर के पास कैथून में बनाई जाती है, जिसको पहनने के बाद आप बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक पा सकतें हैं।
साड़ी की कीमत जान हो जाएंगे आप हैरान?
कोटा डोरिया की साड़ी आप खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 700 से 25 हजार रुपए तक की कीमत अदा करनी होगी, इसमें अलावा अपने डिमांड और फैशन के मुताबिक भी साड़ी को बनवा सकते हैं। जिसकी कीमत 25 हजार से ज्यादा कि भी हो सकती है।
ये भी पढ़ें...राजस्थान के इस जिले को मिला बड़ा तोहफा : लन्दन जैसी होने वाली है यहां की सड़क, सरकार ने भारी भरकम बजट किया जारी